How to Deactivate Facebook Account Temporarily on Android Phones
DEACTIVATE FACEBOOK TEMPORARILY ON ANDROID PHONES
फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साईट,एप्लीकेशन है जिससे की हम दूर रहने वाले मित्र,लोगो से बातें कर सकते है। फेसबुक के अन्दर और बहुत सारे फेअतुरेस होते है । आजकल के समय मई फेसबुक के माध्यम से लोग अपना समय वय्तित करने के इस्तेमाल करते है । ज्यादातर इसका उपयोग युवाओ में देखने को मिलता हैं। जिससे की परीक्षा के समय युवाओ का ध्यान अपनी परीक्षा में कम रहता है और परिणाम सवरूप वो उनको बाद में पता लगता है|
अगर आप चाहते है की आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए STEP को देख कर अपने फेसबुक अकाउंट को कुछ समय के लिए बंद कर सकते है।
FACEBOOK ACCOUNT KO KARNE KE STEPS:
1. सबसे पहले आप अपना फेसबुक अकाउंट खोलिए।
2. अकाउंट खुलने के बाद आपको NEWS FEED वाले पेज में सबसे कोने में आपको तीन लाइन में क्लिक करना होगा ।
3. उसमे क्लिक करते ही आपको सबसे निचे जाकर ACCOUNT SETTING में जाना होगा।
4. ACCOUNT SETTING का पेज खुलते आपको SECURITY के अन्दर जाना होगा।
5. SECURITY के अन्दर आपको सबसे निचे आपको ACCOUNT लिखा हुआ दिखाई देखा देगा जिसमे की आगे से DEACTIVATE लिखा होगा उसमे आपको क्लिक करना होगा ।
6. उसमे क्लिक करते ही आपसे पूछा जायेगा की ARE YOU SURE YOU WANT TO DEACTIVATE YOUR ACCOUNT. जिसमे आपको REASON भी देना होगा।
7. Reason देते ही आपको DEACTIVATE में क्लिक करना होगा ।
8. DEACTIVATE में क्लिक करने के बाद आपको LOGOUT में क्लिक करते ही आपको फेसबुक account DEACTIVATE हो जायेगा ।
अगर आपको यह Post and Video अच्छा लगा तो लाइक करना ना भूलें। और यदि आप Internet और Computer के बारे में सीखना और जानना चाहते है तो कृपया
Facebook k Like
बटन में क्लिक करे। Happy Learning
Technology के बारे में रोज कुछ न कुछ नया सीखने के लिए youtube में यहाँ से subscribe करें ==>>
Tweet
Your Comment For This Post..?
प्रस्तुतकर्ता Unknown पर 3:52:00 pm कोई टिप्पणी नहीं :
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें