बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलना सीखें | (No Bank Visit Needed)
How to Change/Recover SBI ATM Pin Online Easily Step By Step (No Bank Visit) SBI Internet Banking?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ऑनलाइन अपने SBI बैंक के ATM Card का Pin Change/Recover करना सिखाएँगे (How to Change/Recover SBI ATM Pin Online) | दोस्तों हमे कभी ना कभी तो एटीएम पिन को बदलने की या Recover करने की ज़रुरत पड़ ही जाती है | मान लीजिए की यदि कभी हम अपने एटीएम का पिन भूल जाते हैं या कभी हमारे एटीएम का पिन ग़लती से किसी के पास चला जाता है तो तब हमे एटीएम का पिन बदलना या Recover करना ही पड़ता है | जैसा की आप सभी जानते ही हैं की आजकल एटीएम द्वारा किये गए Frauds की कितनी घटनाएँ हमे सुनने को मिल जाती हैं और यदि आप इस प्रकार की घटनाओं से बचना चाहते हैं तो आपको अपने एटीएम का पिन Regularly Change करते रहना चाहिए | Basically एटीएम कार्ड आजकल ज़्यादातर सभी चीज़ों में इस्तेमाल किया जा रहा है फिर चाहे वो कोई ऑनलाइन Transaction हो या कोई Offline Transaction |
इसे भी पढ़ें - How to change mobile number in SBI account online - (Without Visiting Branch)?
उदाहरण के लिए अगर आपका एटीएम कार्ड किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा चोरी हो जाता है जो की आपका एटीएम पिन भी जानता है तो वो आपके एटीएम कार्ड का Misuse करके आपको किसी प्रकार का आर्थिक नुक्सान पहुँचा सकता है या फिर आप अगर अपने ATM Card का पिन भूल जाते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए तरीके से अपने एटीएम कार्ड के पिन को Recover भी कर सकते हैं |
इसे भी पढ़ें - How to Link Pan Card with SBI Bank Account Online in Hindi?
इसे भी पढ़ें - How to change mobile number in SBI account online - (Without Visiting Branch)?
उदाहरण के लिए अगर आपका एटीएम कार्ड किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा चोरी हो जाता है जो की आपका एटीएम पिन भी जानता है तो वो आपके एटीएम कार्ड का Misuse करके आपको किसी प्रकार का आर्थिक नुक्सान पहुँचा सकता है या फिर आप अगर अपने ATM Card का पिन भूल जाते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए तरीके से अपने एटीएम कार्ड के पिन को Recover भी कर सकते हैं |
इसे भी पढ़ें - How to Link Pan Card with SBI Bank Account Online in Hindi?
Steps to Change/Recover SBI ATM Pin Online -
Step 1. सबसे पहले आपको SBI की Internet Banking में Login करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपको e-services पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको Left Hand Side में लिखे Options में से ATM Card Services पर Click करना होगा |
Step 4. ATM Card Services में से आपको फिर ATM Pin Generation पर Click करना होगा |
Step 5. अब आपको Using OTP वाले Option के आगे बने Radio Button पर Click करके इसे Check करना होगा |
Step 6. अपने Registered मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को यहाँ खाली Box में डालें और Submit Button पर Click करें |
Step 7. इसके बाद आपको Continue Button पर Click करना होगा |
Step 8. अब अपने अकाउंट को Select करें और फिर Submit Button पर Click करें |
Step 9. अपने पिन के Starting के Two Digits को Choose करके यहाँ खाली Box डालें और Submit Button पर Click करें |
Step 10. आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए पिन के आखिरी दो Digits को और Starting के दो Digits को एक साथ यहाँ खाली Box डालें और Submit Button पर Click करें |
Step 11. अब आपको Pin Activation के लिए सबसे पहला Transaction State Bank Group के किसी भी ATM पर करना होगा |
तो इस तरह से दोस्तों आप घर बैठे-बैठे अपने ATM Pin को Change या Recover कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की - How to Change/Recover SBI ATM Pin Online.
नीचे दी गई video को देखकर Profile Password द्वारा अपने ATM का पिन Change / Recover करना सीखें |
अगर आपको यह Post and Video अच्छा लगा तो लाइक करना ना भूलें। और यदि आप Internet और Computer के बारे में सीखना और जानना चाहते है तो कृपया
Facebook k Like
बटन में क्लिक करे। Happy Learning
Technology के बारे में रोज कुछ न कुछ नया सीखने के लिए youtube में यहाँ से subscribe करें ==>>
Tweet
Your Comment For This Post..?
प्रस्तुतकर्ता Rajendra Singh Devli पर 2:14:00 pm
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)