I Forgot My IRCTC ID And Password How To Get Back ? | Recover Your IRCTC User ID And Password Easily !
I Forgot My IRCTC Id And Password How To Get Back ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपनी IRCTC की User Id और Password को Recover करना सिखाएँगे ( I Forgot My IRCTC Id And Password How To Get Back ) | जैसा की दोस्तों हम सभी जानते ही हैं की IRCTC द्वारा हम घर बैठे-बैठे Online Train Ticket Book कर सकते हैं और इस Website की वजह से ही हमे Railway Station की लंबी लाइन में खड़े होकर Ticket Book कराने की जरुरत नहीं पड़ती | Online Ticket Book करने के लिए आपका IRCTC की Website में Account होना ज़रूरी है, जिससे की आप Online Ticket Book कर सकें | दोस्तों यदि आप IRCTC की Website में Account बनाना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Create an Account on IRCTC Website ?
और अगर आप IRCTC में Online Ticket Book करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Book Train Ticket Online in IRCTC Website ?
दोस्तों यदि आप अपने IRCTC के Account की User ID और Password को भूल गए हैं तो घबराने की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे की आप अपने IRCTC के Account की User ID और Password को Recover कर सकेंगे | ऐसा करने के लिए आपको अपने उस Email Account का पता होना चाहिए जो की IRCTC में Account बनाते समय आपने इस्तेमाल किया था | अपने उस Email Account द्वारा ही आप अपनी User ID का पता कर सकते हैं और फिर उस User ID से अपने Password को Reset कर सकते हैं | यदि आप अपना वह Email Account जानते हैं तो फिर निचे दिए गए Steps को Follow करें |
Steps For How To Recover Your IRCTC User ID Easily -
Step 1. सबसे पहले अपने उस Email Account को खोलें जिसके द्वारा आपने IRCTC में Account Create किया था |
Step 2. उसके बाद उस Email में IRCTC या ticketadmin की Mails को Search करें |
Step 3. अब IRCTC की Welcome Email को या Email Verification वाली Email को Open करें, उसमे आपको अपनी User ID दिख जाएगी |
यदि आपके Email Account में Welcome Email या Email Verification वाली Mails नहीं है तो IRCTC की सभी Mails को Check करें |
तो दोस्तों इस तरह से आपको अपने IRCTC के Account की User Id का पता चल जाएगा और फिर Password पता करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें |
Steps For How To Recover Your IRCTC Password Easily -
Step 1. सबसे पहले आपको IRCTC की Official Website में जाना होगा और Forgot Password पर Click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपको सबसे पहले अपनी User ID डालनी होगी और फिर Captcha Code डालकर Fetch Details Button पर Click करना होगा |
Step 3. अगर आपको अपने Security Question का Answer पता है तो -
- सबसे पहले Security Answer* के आगे बने खाली Box में अपने Security Question का Answer लिखें |
- उसके बाद अपना New Password डालें और फिर उसे Confirm करें |
- अब अंत में Captcha Code डालकर Submit Button पर Click करें |
Step 4. यदि आप अपने Security Question का Answer नहीं जानते तो -
- सबसे पहले आपको Click Here पर Click करना होगा |
- उसके बाद अपने अपने Registered Mobile Number पर आए हुए OTP को Please Enter OTP के आगे बने खाली Box में डालें |
- इसके बाद अपना New Password डालें और फिर उसे Confirm करें |
- अब अंत में Captcha Code डालकर Submit Button पर Click करें |
Important Note :- Password Reset करने का काम आप रोज़ाना सुबह 9:30 AM से 11:30 AM तक नहीं कर सकते |
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने IRCTC Account की User ID और Password को बड़ी ही आसानी से Recover कर सकते हैं |
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने IRCTC Account की User ID और Password को बड़ी ही आसानी से Recover कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल गया होगा - I Forgot My IRCTC Id And Password How To Get Back ?
दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
यदि आपको अपने IRCTC Account की User ID और Password को Recover करने में कोई दिक्कत आती है तो हमे निचे Comment Box में Comment करें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो IRCTC से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
दोस्तों यदि आप चाहें तो IRCTC से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Change Registered Mobile Number in IRCTC Indian Railway Website Online ?
2.) How To Book Online Tatkal Ticket in IRCTC Website ?
3.) How To Book Premium Tatkal Ticket on IRCTC Website Online ?
4.) How To Cancel Train Ticket Online on IRCTC Website ?
अगर आपको यह Post and Video अच्छा लगा तो लाइक करना ना भूलें। और यदि आप Internet और Computer के बारे में सीखना और जानना चाहते है तो कृपया
Facebook k Like
बटन में क्लिक करे। Happy Learning
Technology के बारे में रोज कुछ न कुछ नया सीखने के लिए youtube में यहाँ से subscribe करें ==>>
Tweet
Your Comment For This Post..?
प्रस्तुतकर्ता Rajendra Singh Devli पर 2:13:00 pm कोई टिप्पणी नहीं :
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें