What Is Google Drive In Hindi - Why To Use Google Drive? -2017
इस Video Tutorial में आप सीखेंगे की गूगल ड्राइव (Google Drive ) क्या है ? और गूगल ड्राइव का कैसे प्रयोग करें ?
गूगल ड्राइव (Google Drive ) क्या हैं ?
जैसे आप के computer में ड्राइव होती है (c: , D:, E... ) जिसमे आप लोग अपना डाटा (Image, Audio, Video etc) सेव करते है वैसे ही गूगल आपको 15 GB का स्पेस फ्री में देता है जिसमे आप अपना डाटा सेव कर सकते हैंतथा अपने दोस्तों क साथ share भी कर सकते हैं | और आप अपने उस ड्राइव को कही से भी और कैसे भी एक्सेस कर सकते हैं जैसे आप अपने computer, मोबाइल, लैपटॉप , कही से भी एक्सेस कर सकते है
बस आपके पास internet connection होना चाहये |
Google Drive को कैसे इस्तेमाल करते हैं?
Step 1: drive.google.com पर जाएं
Step 2: फाइल अपलोड करें या बनाएँ
Step 3: फ़ाइलें Share और Folders में व्यवस्थित करें
Step 2: फाइल अपलोड करें या बनाएँ
Step 3: फ़ाइलें Share और Folders में व्यवस्थित करें
गूगल ड्राइव के फायेदे ?
1.) गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर के आप बहोत बड़ी साइज़ की फाइल्स share कर सकते हैं |
2.) Google Drive के डेटा को आप कही से भी Access कर सकते हैं |
3.) Google Drive को आप गूगल ड्राइव एप्लीकेशन से भी Access कर सकते हैं |
4.) Google Drive में Search Algorithm है जो आपकाsearch आसन कर देती है
5.) Google ड्राइव में आप फाइल्स खोल भी सकते हैं |6.) गूगल ड्राइव में आप फाइल्स create भी कर सकते हैं |
7.) google ड्राइव में आप अपने डाक्यूमेंट्स and मीडिया फाइल्स share भी कर सकते हैं
8.) google ड्राइव की हेल्प से आप इमेज में से टेक्स्ट भी अलग कर सकते है क्यों की गूगल ड्राइव uses image recognition technology .
9.) गूगल ड्राइव बिलकुल फ्री है |
अगर आप जाना चाहते है की गूगल ड्राइव को कैसे इस्तेमाल करते हैं तोह फिर नेचे दिए हुए विडियो को देखें |
कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में और अधिक जानने के लिए हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here