How To Manage Labels In Gmail | Optimizing Email Using Lables In Gmail -2015

इस Video Tutorial में आप सीखेंगे कि Gmail में emails को कैसे मैनेज करते है ? gmail में label क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है? 

जीमेल में Lables क्या होता हैं?

 
यदि आप को अपने emails की categories बनानी हैं तो आप gmail में lables का इस्तेमाल कर के अपने एक प्रकार के सभी ईमेल को एक साथ एक lable में रख सकते हैं |

Gmail में Lables के फाएदे ?

 
यदि आप gmail में अपने एक प्रकार के सभी emails को एक साथ रखना चाहते है तो आपको gmail में lables का इस्तेमाल करना चाहये |
जैसे की आप अपने सभी जॉब से सम्बंधित ईमेल को एक lable के साथ रख सकते है या फिर अपने बिलिंग  से सम्बंधित सभी emails को एकसाथ रख सकते है जिस से आपको पुरे इनबॉक्स में ढूँढना ना पड़े आप lables की मदद से उन्हें आसानी से ढूढ सकते हैं |

1.)आप lable एक से ज्यादा ईमेल में एक साथ लगा सकते हैं
2.) आप आने वाले emails में भी lables लगा सकते है , ताकि आपको अपने emails को मैनेज करने में आसानी हो |
 3.) आप लगाये हुए lables को कभी कभी हटा सकते हैं |
 
यदि आप जानना चाहते हैं की gmail में lables को कैसे इस्तेमाल करते है तो फिर निचे दिए हुए विडियो को देखें और सीखें की आप gmail में lables को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
  
==>> यदि आप जानना चाहते है की gmail में ऑटोमेटेड ईमेल सिग्नेचर को कैसे डालते है तो यहाँ क्लिक कीजये :- HowTo Add Email Signature in Gmail
==>> यदि आप जानना चाहते हैं की gmail में Spam emails को कैसे रोकते हैं तो यहाँ क्लिक किजये :- How To StopSpam Emails in Gmail
==>> जीमेल से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें :- Gmail Tips and Tricks and How to Videos In Hindi/Urdu
 


 कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में और अधिक जानने के लिए हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें  ।

कंप्यूटर, इन्टरनेट & टेक्नोलॉजी के TUTORIALS और TIPS & TRICKS हिंदी में जानने और सीखने के लिए हमारा YouTube चैनल यहाँ पर Click कर के SUBSCRIBE करें
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here