How To Cancel All Sent Friend Request on Facebook (Step By Step) in hindi

How To Cancel All Sent Friend Request on Facebook In Hindi

इस Video Tutorial में आप सीखेंगे कि फेसबुक में सभी भेजी हुई फ्रेंड रिक्वेस्ट को कैसे केंसिल करते हैं |
 facebook में जब भी आप किसी को दोस्त बनाना चाहते है और आप उनको add friend बटन में क्लिक कर के फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं तो उनके पास एक notification जाता है | और यदि वो आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करते है तो वो उनकी पेंडिंग फ्रेंड रिक्वेस्ट में चले जाता है और आप उनको दोबारा friend रिक्वेस्ट नहीं भेज सकते जब तक की आप उनको भेजी हुई फ्रेंड रिक्वेस्ट को cancel ना कर दे | यदि आप उनको दोबारा से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना चाहते है तो आपको पहले से भेजी हुई रिक्वेस्ट को cancel करना होगा तभी आप उनको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं |

Facebook friend request limit warning

यदि आप फेसबुक में बहोत सारे लोगों को रोज रोज फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है और जिनको भेजते है उनमे से बहोत सारे लोग accept नहीं करते हैं और वो सब आपकी sent फ्रेंड रिक्वेस्ट लिस्ट में add हो जाते हैं और facebook आपको spamer समझ लेता है और आपका अकाउंट block भी कर सकता है | यदि आप चाहते है की facebook आको block ना करे तो आप को सारी भेजी हुई रिक्वेस्ट को cancel करना होगा | 

नेचे दिए हुए विडियोमें विस्तार से सखे की facebook में भेजी हुई फ्रेंड रिक्वेस्ट को कैसे cancle करते हैं
 
facebook से सम्बंधित सभी tips and tricks आप यहाँ क्लिक करके सीख सकते हैं |

कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में और अधिक जानने के लिए हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें

कंप्यूटर, इन्टरनेट & टेक्नोलॉजी के TUTORIALS और TIPS & TRICKS हिंदी में जानने और सीखने के लिए हमारा YouTube चैनल यहाँ पर Click कर के SUBSCRIBE करें
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here