How to make 10 GB + RAM from hard disk (HDD) For FREE
आज के इस tips and tricks में आप सीखेंगे की computer की Hard Disk Drive (HDD) को FREE में RAM कैसे बनाते हैं
HDD क्या हैं ?
HHD एक प्रकार की computer मेमोरी
है जिसे secondary memory भी कहा जाता है | HDD में आपकी सभी प्रकार की फाइल्स
जैसे Images, movies, audio, videos, Software etc save रहती है ताकि आपको जब भी
उनकी जरुरत पड़े तो आप इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूंकि वो फाइल्स वहा से मिटती नहीं
है जबतक की आप उन्हें ना मिटाए इसी लिए इसे nonvolatile memory भी कहा जाता हैं HDD memory RAM के मुकाबले थोड़ी से slow होती है
लकिन ये बहोत सस्ती होती है जिस वजह से ये आपके computer में ज्यादा होती हैं |
RAM(Random Access Memory) क्या है?
Ram भी एक प्रकार की
computer memory होती है जिसे primary memory भी कहा जाता है | RAM का इसतेमाल
Computer का Processor करता हैं जब भि आप कोइ Programe चलते है तो वो प्रोग्राम
RAM में save होजाता है ताकि computer के प्रोसेसर को आसानी हो जाये RAM से Data
उठाने में , और यदि light चली जाये तो जो कुछ भी RAM में Load हुआ होता है वो सारा
delete होजाता है इसी लिए इसे volatile memory भी कहा जाता हैं |RAM का main use
computer की Speed बढ़ने के लिए होता है |
यदि आपके computer
में RAM बहोत कम है तोह घबराये नहीं आज हम सीखेंगे की HDD का कुछ हिस्सा RAM Kaise
बनाया जाता है ताकि जब भी आपके computer की राम कम पड़े तो HDD का वो हिस्सा RAM
की तरह काम करेगा और आपका computer फ़ास्ट होजायेगा हैंग नहीं होगा तोह नेचे दिए
हुए विडियो को पूरा देखे और सीखें की harddisk को RAM कैसे बनाते हैं :-
How to make Some
part of harddisk drive to RAM:-
कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में और अधिक जानने के लिए हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here