How to use Google Maps offline on Android - Best Offline Maps By Google New Updates - in Hindi

How to use Google Maps offline on Android
कई बार हम ऐसी जगह जाते हैं जहाँ का हमें पता मालूम नहीं होता | फिर हमें कई लोगो से उस पते के बारे में पूछना पड़ता है | जिसमे या तो हमारा समय बर्बाद होता है या फिर लोग उस पते को लेकर अपनी अलग -अलग राय देते हैं |
या फिर अगर हमें घुमने का शौक है तो हम पहाड़ी क्षेत्रों या फिर दूरदराज के क्षेत्रों में जाते हैं वहां हमें इन्टरनेट connectivity नहीं मिल पाती | जिसकी वजह से हम मैप का इस्तेमाल नहीं कर सकते |  

यह पोस्ट सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पोस्ट में आप "गूगल मैप" के एक नए अपडेट के बारे में जानेंगे | इस नए अपडेट के बाद आप गूगल मैप को offline कहीं भी कभी भी यूज़ कर सकते हैं | इस नए अपडेट के बाद आपको लोगों को बार-बार पता पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बस अपने मोबाइल में गूगल offline मैप इस्तेमाल करके आप कहीं भी आसानी से पहुँच सकते हैं |

साथ ही इस मैप को इस्तेमाल का फायदा यह है की आपको बार-बार गूगल मैप को खोलने के लिए इन्टरनेट इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा |

तो अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल मैप को offline बिना इंटरनेट के कैसे इस्तेमाल करते हैं ? तो फिर नीचे दिया गया वीडियो ध्यानपूर्वक देखिये

कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में और अधिक जानने के लिए हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here