Create Recycle Bin & Recover Deleted Files/Apps On Android without Root (Data Recover) - in Hindi

इस विडियो में आप जानेंगे की कंप्यूटर की तरह आप अपने एंड्राइड फ़ोन मैं कैसे Recycle Bin बना सकते हैं जिससे आप अगर कोई भी फाइल (music, video, PDF या कोई भी ) delete करते  हैं तो आप उसे आसानी से कैसे रिकवर कर सकते हैं |

एंड्राइड फ़ोन में Recycle Bin की क्या जरुरत ?

कभी कभार हम कोई song, इमेज, विडियो या फाइल डिलीट कर देते हैं और बाद में हमें उसकी जरुरत पड़ जाती है | तो अगर हमने उसे delete कर दिया तो उसे हम दोबारा recover नहीं कर पाते |

तो अगर आपो जानना चाहते हैं कि एंड्राइड में Recycle Bin कैसे बनाते हैं और डिलीट की हुई फाइल्स को कैसे वापस लाते हैं ? तो नीचे दिया गया विडियो को ध्यानपूर्वक देखिये | पसंद आये तो इसे Facebook , Twitter और google+ में जरुर शेयर करें |

कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में और अधिक जानने के लिए हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here