How to change mobile no in aadhar card online Step by Step Process

How to change update mobile number in aadhar card

नमस्कार दोस्तों आज आप सीखेंगे की कैसे अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं वो भी ऑनलाइन आप को किसी भी आधार सेंटर में जाने की जरुरत नहीं है अपने  आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए क्योँ की आज में आप सभी को बताऊंगा की आप घर में बेठे ही अपना मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड में आसानी से ऑनलाइन ही कैसे बदल सकते हैं |

और हाँ एक बात मैं आप सभी को पहले ही क्लियर कर देता हु की अगर आप सोच रहे हैं पहली बार आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की (How to register my phone number in aadhar card online ) और या फिर आप का वो पुराना नंबर खो गया है जो पहले से ही आधार कार्ड में रजिस्टर था या फिर आप अब उस नंबर को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो फिर आप को अपने नजदीकी आधार कार्ड सेण्टर में जाना ही पड़ेगा अपना नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करने , क्यूंकि आधार कार्ड में अगर आप को अपनी कोई भी डिटेल change करनी होती है तो आप का मोबाइल number आधार कार्ड में पहले से ही रजिस्टर होना चाहए नहीं तो आप आधार कार्ड में अपनी कोई भी डिटेल चेंज नहीं कर पाएंगे क्यूंकि UIDAI आप का वेरिफिकेशन आप के मोबाइल नंबर से ही करता है |

और ये सही भी है क्यू की अगर कोई भी किसी के भी आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर आसानी से कर लेगा तो फिर वो आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकता है | तो ये जरुरी है की आप का मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड में पहले से ही रजिस्टर हो | तो चलो बाते बहोत होगयी आब सीखते हैं की अपना मोबाइल नंबर हम अपने आधार कार्ड में कैसे रजिस्टर कर सकते हैं :-

 Aadhar card mobile number update process online

Note :- Sorry To Say :- दोस्तों आजसे 5 साल पहले हम आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर online रजिस्टर / चेंज जार सकते थे लकिन अब UIDAI ने online ये सेवा बंद कर दी है , लकिन अब आप नीचे दिए हुए इस विडियो को देख के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदलने का / चेंज करे का पूरा प्रोसेस बताया है आप इस विडियो को देख सकते हैं


अगर आप के मन में आधार कार्ड में करेक्शन से सम्बंधित जो भी सवाल हैं तो आप यहाँ पर क्लिक कर के उनके जवाब पा सकते हैंAadhar card update query | aadhar card correction online process Questions
11 comments :

11 comments :

You Can Write Your Problem Here