How to book Train Ticket online in IRCTC website
BOOK Train Ticket in IRCTC Website
ज्यादातर लोगो को ऑनलाइन टिकट बुक करने मे परेशानी होती हैं इसलिए मैं आपको ऑनलाइन टिकट बुक का तरीका बताने जा रहा हु| जिससे की आपको ऑनलाइन टिकेट बुक परेशानी हो । IRCTC ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करने का सबसे आसान और जल्दी ट्रैन टिकेट बुक करने की वेबसाइट है। आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले आपका IRCTC में अकाउंट होना अतिआवश्यक है और IRCTC में आपकी बिलकुल सही Email ID होना जरुरी हैं ।
IRCTC में टिकट बुक करने के STEPS:
STEP 1.सबसे पहले आप IRCTC website को खोलिये ।
STEP 2. उसके बाद आप अपनी USERID और PASSWORD से login करे ।
STEP 3. उसके बाद आप अपनी अपनी JOURNEY PLAN करे।
STEP 4. फिर यह सब करने के बाद आपको टिकट पाने का तारिक मिलेगा जिसमे की आपको अगर courier के द्वारा अपना टिकट चाहिए तो ITICKET या फिर ETICKET से आपकी टिकट का विवरण आपकी email id या फिर आपके REGISTERED NO मे भेज दिया जाता है ।
STEP 5. जैसी ही आप यह सब कर लेते है तो यह सब बातें सबमिट करने के बाद आपको IRCTC की वेबसाइट साऱी ट्रैन और उस ट्रैन मैं कितनी सीट ख़ाली है यह सब आप को पता चल जाता है जिससे की ट्रैन मे टिकट बुक कर सकते हैं ।
STEP 6. यह सब करने के बाद आपको ट्रैन की टिकेट की PAYMENT OPTION SELECT करनी पड़ती हैं
STEP 7. आप अपनी PAYMENT INTERNET BANKING से या फिर कोई और तरीके से कर कर सकते है जो उसमे दिया हो ।
STEP 8. इसके बाद आपको टिकट की राशि और आपकी खाता संख्या दिखाई जाती हैखाते का जो हिंदी में डेबिट और 'भुगतान' पर क्लिक करना चाहता है का चयन करें ।
STEP 9. अपने खाते का वैध्य पासवर्ड दे और भुगतान करे ।
STEP10.यह सब करने के बाद आपकी टिकट का विवरण आप प्रिंटआउट करके भी निकाल सकते है।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें|
अगर आप जानना चाहते है और देखना चाहते है की ऑनलाइन ट्रेन टिकट IRCTC की Website से कैसे बुक कर सकते है तोह आप निचे Video को देख सकते है । जिसमे विस्तार से बताया गया है की ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कैसे करते है ।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें|
अगर आप जानना चाहते है और देखना चाहते है की ऑनलाइन ट्रेन टिकट IRCTC की Website से कैसे बुक कर सकते है तोह आप निचे Video को देख सकते है । जिसमे विस्तार से बताया गया है की ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कैसे करते है ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
krapalrajak10000@gmail.com
ReplyDelete