How to Create an Account on IRCTC Website | Indian Railway Online Booking
Create an Account on IRCTC website
जैसा की हम सब को पता है की 21 century टेक्नोलॉजी की दुनिया है । टेक्नोलॉजी की वजह से ही हम घर बैठे बैठे शॉपिंग ,टिकट बुक करना आदि कर सकते है । ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपका IRCTC website मे आपका account होना जरुरी है ,जिससे की आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने में आसानी हो । और IRCTC website की वजह से ही हमको रेलवे स्टेशन की लंबी लाइन में खड़े होकर टिकट बुक करने की कोई जरुरत नहीं है। IRCTC वेबसाइट से हम घर बैठे बैठे टिकट बुक कर सकते है IRCTC website में अकाउंट में बनाना बहुत ही आसान है ।
Steps to create an account in IRCTC
Step 2 - इस पेज में आपको Sign up का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर आपका अगला पेज खुल जाएगा जिसमे की आपको Userid और Password दिखाई देगा ।
a. User id-
User id बनाने के लिए minimum 3 or maximum 8 characters होने जुरूरी हैँ | Userid बनाने के लिया आपका पहला Letter Alphabet और बीच मैं number डाल कर last letter alphabet मैं बना कर Userid बना सकते हैं.for ex s09524sa
b Password-
Password बनाने के लिए minimum 8 और 15 characters होना जरुरी हैं जिसमे की password में कम से क़म एक छोटा Alphabet ,बड़ा Alphabet और एक Number होना जरुरी है. ।
इन तीन चीज़ों को भरने के बाद पूछा जाते है ,
If you forgot your password,we will identify you with your information.
जिसका मतलब हैं यदि आप अपनी ID का Password भुल गए हैं तो हम आपको इसके मदद से पहचान लेंगे
3. Personal details -;
Personal details मे आपको अपने बारे में लिखना होता हैं ।
a.First Name आपका नाम
a.First Name आपका नाम
b .Middle Name. यह एक optional details हैं जिससे आप भर भी सकते हो या नहीं।
c .Last Name. इस मे आपका Lastname आएगा।
4.Gender .
आप male है तो male में click करिये और Female हैँ तो Female में Click करिये ।
5.Martial status.
अगर आप विवाहित है तो Married में और Unmarried हैं तो अविवाहहित में click करिये ।
6. Date of Birth .
आप अपनी जनम तिथि डालिये ।
7. Occuption.
आप जो काम करते है.
8.Aadhar No.
यह भरना या ना भरना आप की मर्ज़ी है।
9. PanCard.
यह भरना या न भरना आपकी मर्ज़ी हैं|
यह भरना या न भरना आपकी मर्ज़ी हैं|
10. MobileNo.
इसमें आपको अपना मोबाइल नो, भरना होता है जिस नो. का आप इस्तेमाल कर रहे है।
11. Nationality.
इसमें आपका अपनी Nationality चुननी होती है । यदि आप Indian हैं तो Indian को क्लिक करिये।
ResidentAddress:
इस भाग में आपको अपने घर का पता भरना होता है ।
Flat /Door /Blockno:
इसमें आपको घर का पता लिखना होता है ।
Street/Lance:
यह भरना या ना भरना आप की मर्ज़ी है।
Area/Locality:
यह भरना या ना भरना आप की मर्ज़ी है।Pincode:
इसमें आपको अपने शहर का पिनकोड डालना होता है ।
State:
अपने राज्य का नाम |
City:
अपने शहर का नाम ।
Postoffice:
Postoffice का नाम ।
Phoneno.
phoneno. मे अपना number डालियेगा जो रजिस्टर्ड हैं
उसके बाद आपको एक कोड दिखाई देगा जो code same आपको भरना होगा । फिर आपको Submit Registration Form में क्लिक करके एक अगला पेज खुलेगा जिसमे की आपको रेलवे की terms and conditions में क्लिक करते ही आपका IRCTC में account बन जायेगा । इस प्रकार से आप अपना IRCTC मे Account बना सकते हैं।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें
अगर आप जानना चाहते है और देखना चाहते है की ऑनलाइन ट्रेन टिकट IRCTC की Website से आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते है तो आप निचे VIdeo को देख सकते है । जिसमे विस्तार से बताया गया है की ऑनलाइन ट्रेन टिकट IRCTC Website मे आप अकाउंट कैसे बना सकते है ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
IRCTC password user name bjul Gaye he
ReplyDeleteid aur password bhool gaye hai
Deletekrishnabarman78307@gmail.com
ReplyDeletekrishnabarman78307@gmail.com
ReplyDeleteShaikhahmed97670@gmail.com
ReplyDeleteShaikhahmed97670@gmail.com
ReplyDeleteShaikhahmed97670@gmail.com
ReplyDelete