How to Delete Facebook Account Permanentely on Android Phones?
How to Delete Facebook Account Permanentely on Android Phones
आजकल फेसबुक एक ऐसी आप्लिकेशन हैं जिससे की हर एक व्यक्ति उसका इस्तेमाल करना चाहता है क्योंकि उसके कारण उसका समय व्यतीत होता है और नए नए दोस्त बन जाते है। लेकिन फेसबुक के मैं कुछ लोग ऐसे भी है जो लड़कियों की नाम की ID बनाकर गलत बातें करते हैं और उनकी फोटो को प्रोफाइल फोटो बनाकर उन लड़कियों को बदनाम करते है । फेसबुक में कुछ लड़के किसी और लड़के की नाम की ID बनाकर उसका नाम भी करते है । इसलिए आपको फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद करना पड़ता है। तो में आपको बताने जा रहा हूँ कि आप अपना फेसबुक अकाउंट कैसे करके हमेशा के लिए बांध कर सकते हैं ।
STEPS TO DELETE FACEBOOK ACCOUNT PERMANENTELY:-
1. सबसे पहले आप अपना फेसबुक अकाउंट खोलिए।
2. अकाउंट खुलने के बाद आपको NEWS FEED वाले पेज में सबसे कोने में आपको तीन लाइन में क्लिक करना होगा ।
3. उसमे क्लिक करते ही आपको सबसे निचे जाकर ACCOUNT SETTING में जाना होगा।
4. ACCOUNT SETTING का पेज खुलते आपको SECURITY के अन्दर जाना होगा।
5. SECURITY के अन्दर आपको सबसे निचे आपको ACCOUNT लिखा हुआ दिखाई देखा देगा जिसमे की आगे से DEACTIVATE लिखा होगा उसमे आपको क्लिक करना होगा ।
6. उसमे क्लिक करते ही आपसे पूछा जायेगा की ARE YOU SURE YOU WANT TO DEACTIVATE YOUR ACCOUNT. जिसमे आपको REASON भी देना होगा।
7. Reason में आपको "I DON'T FEEL SAFE ON FACEBOOK MAIN CLICK KARNA HOGA"आपको उसके बाद आपको DEACTIVATE में क्लिक करना होगा ।
8. DEACTIVATE में क्लिक करने के बाद आपको फेसबुक एक मैसेज शो करेंगे यदि आप 14 दिन तक फेसबुक अकाउंट नहीं खोलोगो को आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा उसके बाद आप LOGOUT में क्लिक करते ही आपको फेसबुक account DELETE हो जायेगा ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here