How to Recover WHATSAPP Images,Chats from Android Mobile?
How To Recover Whatsapp Images,Chats From Android Mobile?
Whatsapp स्मार्टफोन पर चलने वाली एक मेस्सजिंग सेवा हैं। जिसकी सहायता से इन्टरनेट के द्वारा आप दुसरे Whatsapp उपयोगकर्ता को अपने स्मार्टफोन से टेक्स्ट संदेश ,ऑडियो (अपनी आवाज़,गाना ),चलचित्र (तस्वीर),विडियो तथा अपनी स्थिति (लोकेशन) भेजा जा सकता है । और कभी कभी कैसा होता है की आप के मेसेज ,इमेजेज आदि डिलीट हो जाती हैं और आप उसे दुबारा वापिस नहीं ला सकते है ।
मगर आज में आपको बताने जा रहा हु की आप अपने व्हात्सप्प के मेसेज ,इमेजेज आदि को कैसे वापिस ला सकते हैं उसके के लिए निचे लिखे STEPS को ध्यान से पढ़े ।
STEPS TO RECOVER WHATSAPP IMAGES, CHATS etc.
1.सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में datarecovery.wondershare.com/drfone-for-android डाले और उससे डाउनलोड करले अपने कंप्यूटर में । और सबसे ख़ास बात आपको अपने एंड्राइड फ़ोन का USB Debbuging मोड ON करना होगा ।
2.उसके बाद आपको अपने फ़ोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा ।
3. जैसे ही आपका फ़ोन कंप्यूटर हो जायेगा तो कंप्यूटर आपके फ़ोन की सारी डिटेल्स शो कर देगा ।और आपको सारी चीज़ सेलेक्ट करना होगा। फिर उसके बाद आपको निचे लिखे NEXT में क्लिक होगा ।
4. NEXT में क्लिक करते ही आपके पास दो विकल्प आएंगे
a. SCAN for Deleted Files .
b . SCAN for All Deleted Files .
इन आपको किसी एक को सेलेक्ट करना होगा ।
5. ऐसा करते ही आपका फ़ोन स्कैन होने की शुरुवात हो जायेगी और आपके फ़ोन का सारा डाटा वापस आपके कंप्यूटर में आ जाऐगा। मगर स्कैन करते समय अपने फ़ोन को कंप्यूटर से डिसकनेक्ट ना करे क्योंकि कभी कभी थोड़ा समय भी लगता है ।
6. जैसे ही स्कैन कम्पलीट हो जायेगी तो आपका सारा डाटा कंप्यूटर में शो हो जायेगा ।
7. अब आपको जो चीज़ वापिस लानी है उसके लिए आपको उसे सेलेक्ट करना होगा या फिर राईट क्लिक करके उसमे Recover Checked में क्लिक करना होगा और वो आपसे इस चीज़ को आपको कहा रखना है उसके लिए जानकारी मांगेगा ।
8. उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में से drfone करके सॉफ्टवेर को खोलना होगा उसके अंदर आपको आपकी डिलीट करी हुई फाइल वापिस मिल जायेगी ।
इस तरह आप अपने फ़ोन का खोया हुआ डाटा वापिस ला सकते है ।और आप निचे दिए हुआ video देख कर भी अपने फ़ोन का डाटा वापिस पा सकते है।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here