How to Trace Name,Address,Location of Unknown Mobile No.?
How to Trace Name,Address,Location of Unknown Mobile Number?
आजकल के समय में मोबाइल फ़ोन एक ऐसा यन्त्र है जिससे की हम दूर देश में रहने वाले अपने रिश्तेदारो ,दोस्तों के साथ बातें कर सकते हैं । मोबाइल फ़ोन की वजह से ही हमें बहुत सारी नयी नयी जानकारी प्राप्त होती हैं । लेकिन मोबाइल फ़ोन में जो सिमकार्ड कार्ड डलता हैं उसी के माध्यम से ही आप किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं । जाहिर सी बात हैं की आपके पास मोबाइल फ़ोन हैं तो आपके नंबर में अनजाने से, या गलती से कभी कोई गलत नंबर का कॉल आ जाता होगा । और वह आपको बार बार परेशान करता होगा जिससे की आप परेशान होकर उसका नंबर या तो रिजेक्ट लिस्ट में डाल देते होंगे ।
अब मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हू जिससे की आप किसी भी अनजान व्यक्ति का नाम ,पता ,और वह व्यक्ति किस जगह से बात कर रहा है यह आपको पल भर में ही पता चल जाएगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में TRUE CALLER नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। यह आप्लिकेशन बहुत ही फायदेमंद एप्लीकेशन हैं जो की किसी अनजान नंबर के बारे में हमे उसकी पूरी जानकारी दे सकती हैं । या आप इन्टरनेट के जरिये भी TRUECALLER से पता लगा सकते है।
TRUE CALLER के द्वारा अनजान नंबर का पता लगाना।
1. सबसे पहले आपको www.truecaller.com खोलना होगा ।
2.TRUE CALLER का पेज खुलते ही आपको उसमे क्लिक करना होगा ।
3. उसके बाद आपको उसमे जिस नंबर के बारे में पता करना हैं उसका आप नंबर डाल कर सर्च करे । ।
4. जैसी ही आप सर्च करने लगेंगे उसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप GOOGLE अकाउंट से या MICROSOFT अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं ।
5. उसके बाद आपको उन दोनो अकाउंट मे से किसी एक को सेलेक्ट करके अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा । लॉगिन करते ही आपको उस नंबर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी ।
ये है वह तरीका जिससे की आप किसी अनजान नंबर के बारे के बारे पूरी जानकारी पता कर सकते है ।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here