What is USSD Payments and How to use USSD payments?

WHAT IS USSD PAYMENTS?

भारत  भी धीरे धीरे नगदीहिन अर्थव्यवस्था की ओर  बढ़ रहा है । कुछ वक्त पहले नोटबंदी की वजह से मुख्यमंत्री जी नरेन्द्र मोदीजी का सपना "DIGITAL INDIA"सफल होता जा रहा हैं क्योंकि इसकी वजह से हर एक आदमी  सिकसित होता जा रहा  है । पुराने नोट ख़त्म ,नए नोट की कमी के कारण अधिकतर लोग स्मार्टफोन से डिजिटल वॉलेट्स  के द्वारा होटल्स ,रेस्टोरेंट्स ,पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिसिटी बिल, का भुगतान कर रहे है।  
बिना स्मार्टफोन या बिना इन्टरनेट के मोबिलेबन्किंग का इस्तेमाल करके आप आसानी से आप इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। क्या हुआ अगर आपके पास स्मार्ट मोबाइलफोन नहीं है तो या आपके मोबाइल मैं इन्टरनेट नहीं है तो आप परेशान बिलकुल न हो । आप भी बिना किसी परेशानी के कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं और वह भी बिलकुल फ्री इस सुविधा का लाभ  लिए सिर्फ आपको अपने साधारण फ़ोन से बैंक अकाउंट ऑपरेट करना होगा "। इस सिस्टम को ही हम "USSD PAYMENTS" कहते  हैं |

STEPS TO USE USSD PAYMENTS:-

1. आपका मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो ।
2. फिर आपको उसी नंबर से *99# डायल करना होगा अपने बैंक के IFSC के 3 या 4 अक्सर आपको भरने होंगे ।
3. इतना करने बाद फण्ड ट्रांसफर विकल्प चुने । जिस खाते में  पैसा ट्रांसफर करना हैं । जैसे की Saving या current ।
4. इसके बाद जिस खाते में आपको पैसा ट्रान्सफर करना है उसका मोबाइल नो. और MMID को लिखना होगा । |
5. अव जितनी रकम आपको भेजना है उसमे उतनी रकम उसमे लिख दे |
6. इसके बाद अपन MMID money transfer Identifier को डाले । ओर एक स्पेस देकर अपने A/c   कि आखिर के चार digit उसमे लिख दीजिये,। बस उसके बाद आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा ।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें|
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here