How to activate new sbi atm card online?
HOW TO ACTIVATE NEW SBI ATM CARD ONLINE?
जैसा की आप सभी को पता है एटीएम कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो की हर बैंक के द्वारा नया खाता खोलने के पश्चात 15 दिन के भीतर खाताधारक को बैंक से प्राप्त करना पड़ता है । जिससे की एटीएम के मदद से कोई भी 24 घंटे किसी भी एटीएम मशीन के द्वारा नगदी प्राप्त कर सकता है यदि उसके खाते में नगदी हो तो। लेकिन कुछ व्यक्तियों को खाता खुलाने एवं एटीएम प्राप्त करने, अर्थात बैंक जाने का समय नहीं होता है क्योंकि उनकी नौकरी के समय के कारण इसलिए वह बैंक में जाके खाता नहीं खुला पाते है। अब SBI ने उन व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रारम्भ कर दी है जिससे की वह घर बैठे खाता खुला सकते है और अपने एटीएम को ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से सक्रिय कर सकते है ।
इसलिए मैं आज आपको बताने जा रहा हु की आप अपने एटीएम को घर बैठे बैठे कैसे सक्रिय कर सकते है ।
STEPS TO ACTIVATE NEW SBI ATM CARD ONLINE:-
1. सबसे पहले STATE BANK OF INDIA की ऑफिसियल साइट खोलेऔर उसमे PERSONAL BANKING लॉगिन में क्लिक करे ।
2. उसके बाद आपको अपना USERNAME और PASSWORD डाल के LOGIN में क्लिक करे ।
3. LOGIN करने के बाद आपको अगले पेज में आपको E-SERVICES में क्लिक करना होगा ।
4. E-SERVICES का पेज खुलता ही आपको ATM CARD SERVICES में क्लिक करना होगा ।
5. ATM CARD SERVICES का पेज खुलते ही आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमे की आपको NEW ATM CARD ACTIVATION में क्लिक करना होगा ।
6. जैसे ही NEW ATM CARD ACTIVATION में क्लिक करते हैं तो SELECT YOUR ACCOUNT में आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना होगा ।
7. फिर निचे आपको एटीएम कार्ड नंबर डालना होगा जो की 16 डिजिट का होता है। यह 16 डिजिट आपके एटीएम कार्ड में आगे से होती है । और उसके निचे फिर से आपको RE ENTER करनी पड़ती है।
8. 16 डिजिट भरने के बाद आपको ACTIVATE में क्लिक करना होगा,क्लिक करते ही आपका एटीएम कार्ड ACTIVATE हो जाएगा । उसके बाद एक मैसेज शो होता है की आपका एटीएम एक्टिवटे हो चूका है ।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here