How to change facebook email address on android?

How to change facebook email address on Android ?

फेसबुक में  ईमेल एड्रेस को बदलने की  आवस्यकता  इसलिए पड़ती है क्योंकि कभी कभी हम अपनी निजी ईमेल id को अपने फेसबुक अकाउंट से लिंक कर देते है जिससे की हमारे फेसबुक की बातें जैसे की किसी का फोटो भेजना, मेसज भेजना आदि आपके पर्सनेल ईमेल id में आ जाते है । पर्सनेल ईमेल id सिर्फ अपने कार्य के लिए होती है जैसी की बैंक अकाउंट से लिंक, इन्टरनेट बैंकिंग से लिंक आदि। मगर जब आप अपनी ईमेल id  को फेसबुक से लिंक कर देते है तो फेसबुक की सारी नोटिफिकेशन भी उसी ईमेल id में आने लग जाती है ।  और आपको अपनी ईमेल id बदलने में परेशानी आती होगी ।  

लेकिन अब आप आसानी से आप अपने फेसबुक अकाउंट का ईमेल एड्रेस बदल सकते है । 

Steps to change Facebook Email-address on android:-


1. आपने फेसबुक को मोबाइल के द्वारा खोलना होगा । 


2. उसके बाद आपको कोने में 3 रेखा दिखाई देंगे आपको उसमे क्लिक करना है । 


3. अगले पेज में जाकर आपको सबसे निचे पेज में जाकर AccountSetting में क्लिक करना होगा । 

4. AccountSetting  खुलते ही आपको General में क्लिक करना होगा । 

5. उसके अगले पेज में आपको बहुत सारे विकल्प दिखाइ देंगे उसमे से आपको add Email में क्लिक करना होगा । 
  

6. उसके बाद Account Email में आपका Email दिखाई देंगे जो आप इस्तेमाल कर रहे है । और आपको  ADD EMAIL ADDRESS में अपना नया Email address और Password डालना होगा । और ADD EMAIL में क्लिक करना होगा । 

7. Add Email में क्लिक करते ही आपके नए Email में से  एक Confirmation कोड डालना मिलेगा जो की आपको  Confirm EmailAddress में क्लिक करके डालना होगा । 

8. अगले पेज में आपको वह कोड डालना होगा जो की आपकी Email id  में आया होगा । ऐसा करते ही आपका Email id  बदल जायेगी।

इस तरह से आप अपनी फेसबुक ईमेल id बदल सकते है एंड्राइड फ़ोन  में।  

 यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here