How to change profile photo in facebook ?

How to change facebook profile photo ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप अपनी facebook account की profile photo को कैसे बदल सकतें है | जैसा की आप सभी जानते है की facebook एक निशुल्क सामाजिक networking सेवा है जिसकी मदद से इसके सदस्य अपने दोस्तों से , अपने परिवार वालो से जो कहीं भी क्यूँ ना रह रहे हो, उनसे बात कर  सकते हैं और साथ ही अपने जानने वालो के साथ संपर्क में रह सकते हैं. facebook को Mark Zuckerburg ने सन 2004 मे बनाया | आप फेसबुक के जरिये किसी से भी और कभी भी बात कर सकते है | आप इसमें अपने विचार, अपनी तस्वीरो को भी दुसरो के साथ आसानी से share कर सकते हैं. अगर  आपने फेसबुक मे  अपनी  profile picture को अभी तक नहीं लगाया है या आपको अपनी profile photo को बदलना नहीं आता तो बस इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और फेसबुक की profile photo को आसानी से बदलें | 

Steps to change facebook profile picture - 

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Facebook Account मे Login करना होगा | आपको अपना e-mail address और password डालकर Login के बटन पर click करके अपना account खोलना होगा | 


Step 2. जब आपका  फेसबुक account खुल जाएगा तो सबसे ऊपर left side में आपको अपना नाम लिखा नज़र आएगा और आपको अपने नाम पर click करना होगा |

 Step 3. अगले पन्ने पर आपको Update Profile picture पर click करना होगा |

Step 4. अब आपके सामने एक नई window खुल जाएगी जिसमे  Update photo पर click करके आप चाहे तो अपने Laptop / Computer या मोबाइल मे से कोई फोटो डाल सकते है या Take photo पर click करके नई photo खीचकर उसे अपनी profile photo बना सकतें हैं | अगर आप चाहे तो अपनी पुरानी डाली हुई photos मे से भी कोई फोटो को अपनी profile photo बना सकते हैं | बस फोटो को चुन कर अगली window मे अपनी इच्छानुसार फोटो को इधर उधर कर save button पर click कर के उसे अपनी profile photo बना लें |







इस तरह इतनी आसानी से आप अपनी facebook profile photo को बदल सकतें हैं |

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook Page LIKE करना ना भूलें।

if you want to know more about computer,internet,mobile,web and technology solutions in hindi visit our website http://www.howtohindi.in/



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here