How to convert Pdf file into word document online free download without software ?

How to convert PDF file into Word File Online  ? 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप अपनी pdf की फाइल को word में कैसे बदले वो भी Google drive की मदद से ,वैसे होने को तो बहुत सारे सॉफ्टवेर  होते है जो की ऑनलाइन सॉफ्टवेर की मदद से आप पीडीऍफ़  फाइल को वर्ड फाइल मे बदल  सकते है। मगर जब आप अपनी कोई फाइल सॉफ्टवेर में  डालते है तो वो सुरक्षित नहीं है क्योंकि जिसने वो सॉफ्टवेर बनाया है वो आपकी फाइल को देख सकता है और हैक कर सकता है इसलिए मैं आपको एक तरीका बता रहा हु जिससे की आप पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में बदल सकते है ऐसा आप Google Drive की मदद से कर सकते है जो की एक सुरक्षित तरीका है।लेकिन उससे पहले में आपको बताऊंगा की हम Pdf फाइल और वर्ड फाइल किसे कहते है । 

PDF फाइल  क्या है ?


यह एक फाइल फॉर्मेट जो डिजिटल डॉक्यूमेंट के लिए प्रयोग की जाती है । इसलिए हम कह सकते है पीडीऍफ़ एक ऐसे फाइल है जो ठीक उसी तरह सभी जानकारी को अपने अंदर रखती है जैसे हम किसी प्रिन्टएड कागज़ पर लिखी जानकारी को रखते है । इसे पढ़ा जा सकता है ,प्रिंट किया जा सकता है ,और इसे किसी को भेज भी जा सकता है । यह किसी भी डॉक्यूमेंट की तरह एक डिजिटल फाइल होती है । इसे पोर्टेबल डॉक्यूमेंट कहा जाता है । Pdf फाइल को AdobeAcrobat ,Acrobat Capture या इसके जैसे किसी अन्य सॉफ्टवेर से बनाया जा  सकता है । 

आमतौर पर किसी भी PDF  फाइल को Adobe में Edit करना संभव नहीं होता है  लेकिन फिर भी कुछ वेबसाइट है जो  हमको ऑनलाइन Pdf फाइल को एडिट करने के सुविधा देती है । जिसमे आप अपनी Pdf फाइल को डाल कर मन चाहे बदलाव कर सकते है । और एक नयी फाइल भी बना सकते है । 

Word फाइल क्या है ? 

यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय वर्ड प्रोसेसर है । जिसमे साधारण दैनिक पत्र से लेकर डेस्कटॉप पब्लिसिंग स्तर तक के सभी कार्य आसानी से किये जा सकते है । इसमें Text ही नहीं Graphic से आसानी से तैयार किये जा सकते है । अभी तक वर्ड का 2003 version हम इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन अब 2007 version आ चूका है जिसमे की नए नए फंक्शन जोड़ दिए गए है , जो इसे और भी विशेष  बनाता है ,इसमें पहली बार रिबन का प्रयोग किया गया है,यह एक प्रकार की पट्टी होती है जिसमे वर्ड के सभी टूल सजे होते है । इसके 2003 Version में ज्यादातर टूल प्रयोग करने  मेनू को खोलना पड़ता था । जिससे नए यूजर को इसे प्रयोग करने में काफी परेशानी होती थी । लेकिन अव 2007 version में इस समस्या का समाधान कर दिया है सब कुछ सामने ही होता है । 

वर्ड में हम लेटर,लिस्ट,एप्लीकेशन,ऑफिस वर्क ,लेटरपॅड,बुक ,डायरी आदि तक बना सकते है । इसमें यह सब आसानी से तैयार किया जा सकता है इसके साथ अगर हम कुछ लिख रहे होते है तो साथ साथ स्पेलिंग की भी जांच होती है ,तथा अगर कोई  शब्द गलत पाया जाता है तो उसे लाल रंग की रेखा से प्रदर्शित किया जाता है,हम सभी पेज में पेज नंबर,हैडर फुटर आदि भी लगा सकते है इसका फाइंड और रिप्लेस फंक्शन भी बहुत कमाल का है । और इसमें हम अपनी फाइल में पासवर्ड लगा के अपनी फाइल को सुरक्षित रख सकते है ।
यदि आपको अपनी Word फाइल को PDF में बदलना है तोह आप इस लिंक में क्लिक करके देख सकते है ।
Click Here To convert word file to PDF file 


अब में आपको बताने जा रहा हु की आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड में कैसे बदल  सकते है ।

STEPS to Convert Pdf File into Word file without software :-




1. सबसे पहले आपको Google Drive में Login होने होगा और उसे खोलना होगा ।
    अगर आपके कंप्यूटर में Google Drive नहीं है तो आप इसे यहह से डाउनलोड कर सकते है ।
       Download Here Google Drive 


2. उसके बाद आपको Google Drive में NEW में क्लिक करके FileUpload वाले ऑप्शन में क्लिक करके अपनी PDF फाइल को Upload करना होगा ।


3. जब आपकी PDF फाइल अपलोड हो जाती है तो आपको उसे सेलेक्ट करके  उस फाइल में RightClick  करके Openwith GoogleDocs से खोलना होगा ।


4. जब आपकी फाइल GoogleDocs में खुल आजाती है तो आपको Top में कार्नर में FILE में क्लिक करके Downloadas में क्लिक करके आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते देते है जिसमे से आपको Microsoft word .docx  में क्लिक करना होता है  ।

How to edit pdf file offline?

How to Zoom in or zoom out in Mac?

What is google street view and how to use it?

What is IPaddress and how to find IPaddress?


इस तरह आपकी PDf फाइल Word फाइल में बदल जाती है ।और निचे दी गयी विडियो को भी आप देख कर अपनी PDF फाइल को Word फाइल में बदल  है। और इसे जरूर देखे धन्यवाद !

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here