How to convert text to audio speech online?
How to convert text(English/Hindi) to audio speech online?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप लिखे हुए text को ऑडियो स्पीच मे आसानी से कैसे बदल सकतें हैं | इससे आप English मे लिखे हुए text को ही नहीं बल्कि हिन्दी मे लिखे हुए text को भी ऑडियो मे बदल सकतें हैं और यदि आप चाहें तो इंग्लिश हिन्दी दोनों के mixture को भी ऑडियो मे बदल सकतें हैं | दोस्तों आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहें है text को ऑडियो मे बदलने के लिए उससे आप अपने दोस्तों को ऑडियो के ज़रिये birthday wish कर सकतें हैं या अपने दोस्तों को किसी त्यौहार के लिए ऑडियो द्वारा बधाई दे सकतें हैं या फिर अपने नाम की ringtone बनाकर उसे अपने फ़ोन मे ringtone बना सकतें हैं | यदि आप जानना चाहते हैं की आप किस तरह text को ऑडियो मे बदल सकतें हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और हमारे द्वारा दिए गए कुछ simple से steps को follow करिए -
Steps for converting text (English/Hindi) to Audio -
Step 1. सबसे पहले आपको Indian tts(Text To Speech) की website मे जाना होगा और उसमे register करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना नाम, E-mail id, password, मोबाइल नंबर, यदि आप किसी कंपनी मे काम करते हैं या आपकी कोई कंपनी है तो कंपनी का नाम , यदि आपकी कोई website है तो website का नाम, Agree के box को check करके register button पर click करना होगा | इसमें कंपनी का नाम और website का नाम डालना जरुरी नहीं है |
Step 3. Register करने के बाद आपने जो e-mail id इसमें डाली थी उसमे एक mail आएगी उस mail को खोल कर आपको अपनी e-mail id को verify करना होगा और उसके बाद आप अपनी e-mail id और password के ज़रिये इस website मे login कर सकतें हैं |
Step 4. जब आप login हो जाएँगे तो आपको इसमें 6 option मिलेंगे जिसके द्वारा आप text को ऑडियो मे बदल सकतें हैं |
1. Create Birthday Wishes - इस option के द्वारा आप अपने दोस्तों या फिर किसी के birthday के लिए आप ऑडियो मे birthday wish बना सकतें है इसके लिए आपको उसका नाम और template चुनना होगा | यदि आपको birthday wish ऑडियो को download करना है तो download audio मे click करके उस ऑडियो को download भी कर सकतें हैं |
2. Create Festival Wishes - इस option के द्वारा आप अपने दोस्तों को या फिर किसी family member को किसी त्यौहार के लिए ऑडियो मे बधाई संदेश बना सकतें है इसके लिए आपको उसका नाम और template चुनना होगा और यदि आपको उस ऑडियो को download करना है तो download audio मे click करके उस ऑडियो को download भी कर सकतें हैं |
3. Create Own Ringtone - इस option के द्वारा आप अपने लिए या अपने दोस्तों के लिए अपने नाम या उनके नाम की ringtone बना सकतें हैं इसके लिए आपको अपना या उसका नाम और template चुनना होगा और यदि आपको उस ऑडियो को download करना है तो download audio मे click करके उस ऑडियो को download भी कर सकतें हैं |
4. Hindi - इस option के द्वारा आप अपने Hindi मे लिखे हुए text को ऑडियो मे बदल सकतें हैं और यदि आपको उस ऑडियो को download करना है तो download audio मे click करके उस ऑडियो को download भी कर सकतें हैं |
5. English - इस option के द्वारा आप अपने English मे लिखे हुए text को ऑडियो मे बदल सकतें हैं और यदि आपको उस ऑडियो को download करना है तो download audio मे click करके उस ऑडियो को download भी कर सकतें हैं |
5. Hindi & English - इस option के द्वारा आप अपने English और Hindi Mixture मे लिखे हुए text को ऑडियो मे बदल सकतें हैं और यदि आपको उस ऑडियो को download करना है तो download audio मे click करके उस ऑडियो को download भी कर सकतें हैं |
इस तरह आप किसी भी text को ऑडियो मे बदल सकतें हैं फिर चाहे वो English मे लिखा हो या Hindi मे या English / Hindi के mixture मे |
यदि आप video द्वारा ये सीखना चाहते हैं तो नीचे दी हुई video को देखकर सीख सकतें हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here