How to download aadhar card without mobile number?

How to Download Aadhar Card Without Mobile Number?

आधार कार्ड है "बुनियाद "। कई भारतीय भासाओ मैं इसका मतलब है UIDAI NO. निवासी द्वारा जारी किये गए एक नकली नंबर के से यह उनकी व्यक्तिगत बॉयोमीट्रिक्स जुड़ा हुआ है हो सकता हैं विशिष्ट पहचान संख्या के लिए शब्द हैं। आधार कार्ड बिना अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा निकलने के लिए आपको जो स्लिप आपको आधार कार्ड सेन्टर द्वारा दी गयी थी उस के माध्यम से आप अपना आधार कार्ड निकाल सकते है । आधार कार्ड के द्वारा आपकी पहचान होती है और आप जिस देश में रहते है वहाँ के नागरिक कहलाते है।और एक तरीका है जिससे की आप आप अपना आधार कार्ड निकल सकते है,अपनी EMAILID डाल कर जो आपके आधार कार्ड से लिंक थी । 
 अब में बताने जा रहा हु की आप बिना अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आप स्लिप कैसे निकाल सकते है । 

Steps to Download AadharCard Without Number :-

1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में  UIDAI को खोलना होगा ।

2 . उसके बाद आपको Download Aadhar में क्लिक करना होगा । 
3 . आपके  पास दो तरीके होते है आधार कार्ड डाउनलोड करने के 
a- Enrolment Id 
b- Aadhar number . 

4 .आपको इन दोनों प्रोसेस में  Enrolment Id को चुनना होगा है जिसमे की आपको Enrolment id और डेट टाइम डालना होगा । और सारी  जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम ,पिनकोड ,कैप्चा। जो की registrationslip में लिखी होती हैं
5. मोबाइल नंबर वाली जगह में आपको कोई भी  मोबाइल नंबर डालाना होगा और Get One Time Password  में क्लिक करना होगा। 

6. जो OTP आपके मोबाइल में आया होगा वह आपको EnterOtp में डाल के Validate & Download में क्लिक करे ।  
7.  उसके बाद आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा और उसे खोलने के लिए Enter Password में आपको अपने Area का Pincode डालना होगा । पिनकोड डालते ही आपका आधार कार्ड आपको दिख जाएगा  ।    

इन सारे स्टेप्स को Follow करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। 
 यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें।


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here