How to download AadharCard using aadhar number online?
How to download Aadharcard using Aadhar number?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप अपना आधार कार्ड आधार नंबर से कैसे डाउनलोड कर सकते है । वैसे तो आप सब को पता ही होगा की आधार कार्ड में 12 अंको की जो संख्या होती है हम उसे आधार नंबर कहते है । और आजकल से समय में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इसमें हमारे उंगलियो के निशान ,आँखों को स्कैन करके आधार कार्ड बनाया जाता है । और आधार कार्ड में हमारा नाम,पता, आदि उल्लेख किया होता है जिसके माध्यम से हमारी पहचान होती है और हम भारत देश के नागरिक प्रमाणित किये जाते है । आधार नंबर हमे तभी प्राप्त होता है जब आधार कार्ड हमे मिल गया होता है ।
इस चित्र में जो 12 अंको की संख्याहै वही आधार कार्ड नंबर है ।
अगर आपको आधार नंबर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो आपको निचे दिए गए निर्देशो को पढ़ना होगा ।
Steps to download Aadhar card :-
1. सबसे पहले आपको eaadharcard को खोलना होगा
2. अगले पेज में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे ।
a. EnrollmentNumber.
b. AadharNumber.
इसमें से आपको किसी एक को सेलेक्ट करना होगा होगा ।
3. फिर इस पेज में आपको सबसे पहले अपना
a. अपना आधार नंबर
b. अपना पूरा नाम
c. कैप्चा कोड
d. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जिसमे की Otp आता है ।
सब भरने के बाद आपको GET ONE TIME PASSWORD में क्लिक होगा ।
OTP आते ही आपको ENTER OTP HERE वाली जगह है OTP डालना होगा ।
और VALIDATE AND DOWNLOAD में क्लिक करना होगा ।
4. जब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा तो आपको एक मैसेज शो होगा जिसमे की आपको Password वाली जगह में आप जिस जगह रहते है वेह का पिनकोड आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।
इस तरह आप अपने आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
और यदि आपके पास आधार नंबर और एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है Click Here to Download Aadhar Card Without Any Detail
यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप अपना आधार नंबर इस तरह प्राप्त कर कर सकते है ।
यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप अपना आधार नंबर इस तरह प्राप्त कर कर सकते है ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here