How to edit pdf file offline?

How to edit pdf file offline for free?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको pdf फाइल को edit करना सिखाएँगे |
दोस्तों अगर आप अपनी किसी pdf फाइल मे कोई text डालना चाहते हैं या text को format करना चाहते है या  फिर आपको अपनी pdf फाइल मे कोई image डालनी हैं या फिर अपने किसी ब्लॉग का link डालना है तो आप आसानी से डाल सकतें हैं |यदि आपको किसी pdf फाइल मे लिखे शब्दों को बदलना है या उसमे से किसी शब्द को हटाना है या कोई फोटो उसमे डालनी है या उस pdf फाइल मे किसी भी प्रकार का बदलाव करना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
 हम सब यह जानते ही हैं की pdf फाइल को online edit करने मे कितनी मुश्किलें आती है और कितना वक़्त बर्बाद होता है | लेकिन आज हम जो तरीका आपको बताने जा रहे हैं उससे आप बिना internet on किये अपनी किसी भी pdf file को बड़ी आसानी से edit कर सकते हैं और भी बिलकुल मुफ्त

यदि आप भी अपनी pdf files को आसानी से edit करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान से steps को follow करें |

Steps for editing pdf files offline -

Step 1. सबसे पहले आप अपना कोई browser खोलें और उसमे google पर pdf.wondershare search करें | उसके बाद जो search result आएगा उसमे सबसे पहले वाले result पर click करें |





Step 2. इसके बाद आप wondershare की website मे पहुँच जायेंगे और आपको इसे download करने के लिए try free वाले button पर click करना होगा |
यदि आप चाहे तो इस link पर click करके भी इसे download कर सकते है - download pdf editor for windows




Step 3. इस software की सबसे अच्छी बात यह है की इसका साइज़ 2 mb से भी कम है इसलिए इसे download करने मे ज्यादा वक़्त बर्बाद नहीं होता | जब ये download हो जाये तो इसे install कर लें | install होने के बाद आपके desktop मे wondershare pdf element नाम से icon आ जायेगा और आपको तब इस icon पर डबल click करके इसे खोलना है |



इस software से आप क्या क्या कर सकतें हैं -
  1. आप pdf फाइल बना सकते हैं |
  2. उसे convert और extract कर सकतें हैं |
  3. अपनी file को protect और share कर सकतें हैं |
  4. उसमे अपने review और comments डाल सकतें हैं |
  5. उसमे अपना signature डाल सकतें हैं , और भी बहुत कुछ कर सकतें हैं |

Step 4.  अब आपके desktop मे pdf element खुल जायेगा और फिर आपको जिस भी pdf file को edit करना है उसे इस software की मदद से आप आसानी से कर सकतें हैं |




इसमें आप जब अपनी फाइल को लायेंगे तो बहुत सारे option आपके सामने खुल जायेंगे जैसे -
1. Edit text - इस option की मदद से आप किसी भी text को edit कर सकतें हैं |
2. Edit Objects - इस option की मदद से आप अपनी pdf फाइल मे मौजूद objects(images) को कहीं भी रख और हटा सकतें हैं |
3. Add text - इस option की मदद से आप अपनी pdf फाइल मे कुछ भी लिख सकतें हैं |

यदि आपको अपनी pdf मे कोई image डालनी है या अपना कोई link डालना है तो आपको सबसे ऊपर edit option पर click करना होगा जिसके बाद आपके सामने edit करने के लिए बहुत से option खुल जायेंगे | जैसे -




1.Add image - इस option की मदद से आप अपनी pdf फाइल मे कोई भी image डाल सकतें हैं |
2.Link - इस option की मदद से आप चाहे तो उस image मे अपना link लगा सकतें है या आपको और भी कहीं कोई link डालना है तो वो भी डाल सकतें हैं |

इस software मे आपको और भी कई option मिलेंगे और आप इन्हें इस्तेमाल भी कर सकतें हैं | यदि आप विस्तार से यह जानना है की इसमे और कौन कौन से options है और उनसे क्या क्या होता है तो नीचे दी गई video को पूरा देखें-

यदि आप online भी किसी pdf फाइल को edit करना चाहते है तो इस link पर click करें - How to edit pdf file online for free.


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here