How to generate sbi atm card pin through sms ?
HOW TO GENERATE SBI ATM CARD PIN THROUGH SMS ?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बहुत ही पुरानी एवं वित्तीय संस्था है ।आपको पता है जब आप बैंक में नया खाता खुलाते है तो आपको एटीएम मिलता है जिसमे की आपको एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए पिन की आवश्यकता पड़ती है और वह पिन आपको बैंक के द्वारा मिलता है खुद खाताधारक को बैंक में जा के अपना हस्ताक्षर करके एटीएम का पिन प्राप्त होता है । लेकिन अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक ऐसी सुविधा प्रदान की है जिससे की आप ऑनलाइन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट में जाकर अपने एटीएम पिन को प्राप्त कर सकता है । इसका फयादा यह है अब आपको बैंक में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है और आप ऑनलाइन अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम का पिन प्राप्त कर सकते है ।
STEP TO GENERATE SBI ATM CARD PIN THROUGH SMS:-
1. सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट में PERSONAL BANKING में जाकर अपनी USERNAME और PASSWORD दाल के LOGIN करना होगा ।
2.PERSONAL BANKING में लॉगिन होते ही आपको ESERVICES में क्लिक करना होगा ।
3. उसके बाद आपको ATM CARD SERVICES में क्लिक करना होगा ।
4. उसके बाद आपको ATM PIN GENERATION में क्लिक करना होगा ।
5. फिर आपको USING OTP PASSWORD में क्लीक करना होगा ।
6. उसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर में जो OTP आया होगा वह आपको डालना होगा।
7.फिर आपको अकाउंट सेलेक्ट करना होगा जिसका पिन GENERATE करना है और CONTINUE में क्लिक करना होगा ।
7.फिर आपको अकाउंट सेलेक्ट करना होगा जिसका पिन GENERATE करना है और CONTINUE में क्लिक करना होगा ।
8. उसके बाद आपको अपने एटीएम का जो पिन बनाना है उसके आगे के दो डिजिट लिख कर SUBMIT में क्लिक कर दीजिये ।
9. उसके बाद आपको सबसे पहले वह 2 डिजिट डालनी होगी जो की आपने पहले डाली थी और 2 डिजिट आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर में आयी होगी उन दोनों डिजिट को मिला कर 4 डिजिट आपके डालनी होगी और SUBMIT में क्लिक कर देना है ।
इस तरह आप अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का पिन GENERATE कर सकते है ।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें
ALSO VISIT THIS :HOW TO ACTIVATE NEW SBI ATM CARD ONLINE?
ALSO VISIT THIS :HOW TO ACTIVATE SBI ATM CARD USING SMS?
ALSO VISIT THIS :HOW TO APPLY FOR NEW SBI ATM CARD/DEBIT CARD ONLINE?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here