How to know my Sbi internet banking username?
How to know my Sbi internet banking username?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप अपने Sbi internet banking के username का पता कैसे लगा सकतें हैं | यदि आप अपना username भूल जाते हैं और आपको वो याद नहीं आ रहा है तो आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं हैं, आप बड़ी आसानी से अपना username दोबारा जान सकतें हैं | दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की बिना username और password के आप अपने Sbi internet banking account मे प्रवेश नहीं कर सकतें | दोनों ही (Username और Password) Sbi internet banking account मे प्रवेश करने के लिए ज़रूरी है |
चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप अपना Sbi internet banking account के username का पता कैसे लगा सकतें हैं | अपना username जानने के लिए आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा और दिए गए कुछ simple से steps को follow करना होगा |
Steps to know your Sbi internet banking username -
Step 1. सबसे पहले आप अपने browser मे sbi की official website www.onlinesbi.com को खोल लें और उसमे personal banking मे login के button पर click करें |
Step 2. इसके बाद आपके सामने जो page खुलेगा उसमे continue to login पर click करें |
Step 3. continue to login पर click करने के बाद अगले page मे आपको Forgot Username पर click करना होगा |
Step 4. Forgot Username पर click करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने बैंक खाते का CIF नंबर, बैंक मे registered मोबाइल नंबर और captcha कोड डालना होगा और फिर Submit button पर click करना है | CIF Number आपको अपनी बैंक की पासबुक पर मिल जायेगा |
Step 5. submit button पर click करने के बाद आपके registered mobile नंबर( जो आपके बैंक मे registered है ) पर एक otp(One Time Password) आएगा जो आपको अब आये हुए page मे डालना होगा और फिर confirm button पर click करना होगा | यदि आपके registered mobile नंबर पर otp नहीं आता है तो आप इसी page मे जहाँ click here to resend the sms लिखा है उस पर click करके अपने registered mobile नंबर पर otp भेजने की request दर्ज कर सकतें है और फिर आपके mobile मे otp आ जायेगा |
Step 6. Confirm Button पर click करने के बाद आपके registered मोबाइल नंबर पर आपका Sbi internet banking account का username आ जायेगा और साथ ही साथ आपकी computer स्क्रीन मे भी आपको अपना username दिख जायेगा |
एक बात ध्यान रखने वाली है की आप अपने Sbi internet banking के username को बस एक बार ही set कर सकतें है और वो भी तब जब आप पहली बार sbi online banking का इस्तेमाल करते है | इसके बाद आप कभी भी अपने username को बदल नहीं सकते और ना ही recover कर सकतें हैं क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक ने अभी तक अपने internet banking customers को ये सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है जिससे वह अपने username को recover कर सकें |
हमने यहाँ नीचे कुछ पोस्ट के link दिए हैं जो Sbi internet banking से सम्भंदित है | यदि आप चाहें तो इन links पर click करके इन्हें पढ़ सकतें हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here