How to open a Rar file?
How to open a Rar file?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको rar फाइल को खोलना सिखाएँगे | जैसा की दोस्तों हमने इससे पहले वाले पोस्ट मे आपको zip(rar) फाइल और फोल्डर को बनाना सिखाया था | अगर आपने अभी तक हमारा वह पोस्ट नहीं पढ़ा तो इस link पर click करके आप उसे पढ़ सकते है और हमने इस पोस्ट मे आपको अपने computer(system type) कितने bit का है यह भी बताया है तो पहले इस पोस्ट को पढ़िए - How to zip(rar) a file and folder?
दोस्तों क्या आप जानते हैं की rar files होती क्या हैं ?
Zip और Rar files को archive फाइल भी कहते हैं | ये files एक Container जैसी होती हैं जिसके अंदर basic files को arrange करके रखा जाता है | उदाहरण के लिए जैसे हम बहुत सारी किताबों को एक बैग मे रखते है जिससे हम उन किताबों को कहीं भी बड़ी आसानी से लेजा सकते हैं और जरुरत पढने पर हम जिस किताब का इस्तेमाल करना चाहते है उसे इस्तेमाल कर सकतें हैं |
दोस्तों आपने कभी किसी website से गाने download किये होंगे तो आपने देखा होगा की कई websites पर एक फिल्म के गाने download करने पर एक rar फाइल download होती है जिसके अंदर उस फिल्म के सारे गाने होते है | बस इसी फाइल को हम rar फाइल कहते हैं |
यदि आपको rar फाइल और फोल्डर्स को खोलने मे दिक्कत आती है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और फिर आपको कभी भी आपको अपनी rar फाइल्स और फोल्डर्स को खोलने मे दिक्कत नहीं आएगी |
Steps for Opening Rar Files -
Step 1. सबसे पहले आप अपने computer या laptop मे किसी browser द्वारा Google खोलें और उसमे free download winrar लिख कर search करें | उसके बाद जो search results आपके सामने आएंगे उसमे से पहले search result पर click करें |
Step 2. search result पर click करने के बाद आप winrar की website पर पहुँच जायेंगे और फिर आपको उस webpage को ऊपर (Scroll) करना है mouse द्वारा और जितने bit के system के लिए आपको ये software चाहिए उतने bit का software आपको download करना है उस पर click करें | मान लीजिये यदि आपका system type 32 bit है तो आपको English (32 bit) पर click करना होगा और फिर आपके browser मे winrar download होने लग जायेगा |
Step 3. winrar download होने के बाद आपको उसे install करना होगा | install होने के बाद आपको जिस rar फोल्डर को खोलना है उस पर right Click करना होगा |
Step 4. Rar folder पर right click करने के बाद आपके सामने एक dialog box खुलेगा जिसमे आपको कुछ options दिखेंगे | वो option का कार्य होगा
option 1. Extract files... - इस option पर click करते ही आपके सामने एक dialog box खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी फाइल की location डालनी है जहाँ आप चाहते हैं की आपका unrar folder (rar फाइल को एक फोल्डर मे बदलना) आये | उसके बाद आपको ok button पर click करना होगा |
option 2. Extract Here - इस option से आप जहाँ जिस rar फोल्डर को extract कर रहे हैं उसी जगह unrar फोल्डर भी आएगा | उदाहरण के लिए यदि आप का rar फोल्डर Music नाम के folder के अंदर है तो जब आप उसमे right click करके Extract Here पर click करेंगे तो आपका उसी rar फोल्डर के नाम से एक unrar फोल्डर भी वहां बन जायेगा जिसे आप और folders की तरह आसानी से खोल सकतें हैं |
option 3. Extract to (rar folder name)\ - इस option का कार्य भी Extract Here वाले option जैसा ही है |
यहाँ Extract का मतलब है किसी rar folder को एक simple folder मे बदलना |
यदि दोस्तों आप किसी फाइल या फोल्डर को compress करना चाहते हैं या साथ ही साथ उसमे password लगाना चाहते हैं तो आप हमारी नीचे दी गई video को देख कर सीख सकतें हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here