How to pay electricity bill online?
How to pay electricty bill online?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बिजली के बिल का online भुगतान करना सिखाएँगे और वो भी अपने घर पर बैठे बैठे | आप चाहे तो इससे कुछ पैसा भी कमा सकतें हैं | लोगों का बिजली के बिल का भुगतान करने मे काफी परेशानी का सामना करना पढता है | घंटो लम्बी कतार मे खड़े रहने के बाद तब जाकर उनका नंबर आता है | सबसे ज्यादा दिक्कत नौकरी करने वालो को और बुढे लोगो आती है | दोस्तों आपके घर वाले जब बिजली के बिल का भुगतान करने जाते होंगे तो उन्हें भी उस लम्बी कतार की वजह से काफी दिक्कतें आती होगी | क्या आप नहीं चाहते की आपके घर वालों को ये दिक्कत ना आये और आसानी से आपके बिजली का भुगतान भी हो जाए | इसके लिए आपको हमारा ये पोस्ट पूरा पढना होगा और दिए हुए steps को follow करना होगा | आप चाहे तो अपने पड़ोसियों का बिल भी जमा कर सकते है और उनसे कुछ पैसा charge के तौर पर लेकर अपने लिए भी कुछ पैसा कमा सकतें हैं वो भी बड़ी आसानी से और लोग आपको charge भी देने को तैयार हो जायेंगे क्योंकि कोई भी उतनी लम्बी कतार मे खड़ा नहीं होना चाहता | बिजली के बिल के भुगतान के लिए बस आपको निचे दिए गए steps को follow करना है -
NOTE - हर जिले का अलग अलग electricity provider होता है जैसे उत्तराखंड का UPCL ( Uttrakhand Power Corporation Limited ) और उत्तरप्रदेश का UPPCL ( Uttarpradesh power corporation limited ) और आज हम जो बिजली के बिल का भुगतान बताने जा रहे हैं वो उत्तराखंड जिले का है |
Steps to follow for paying elctricity bill online -
Step 1. सबसे पहले आपको www.google.co.in पे जाना होगा उसके बाद आपको जिस भी जिले का बिल जमा करना है उस जिले के नाम के साथ आपको pay electricity bill लगा कर Google पे search करना होगा क्योंकि हर जिले की अपनी website है बिल भुगतान के लिए |
Step 2. उसके बाद जो search result आपको दिखेंगे उसमे से आपको Uttrakhand power corporation limited (UPCL) की official website पे जाना होगा |
Step 3. उसके बाद आपके सामने UPCL की official website खुलेगी जिसमे फिर आपको pay now पर click करना होगा |
Step 4. pay now पर click करने के बाद आपको उसमे आपको service connection number और image verification डालनी होगी और उसके बाद submit पर click करना होगा जैसा निचे दी गई फोटो मे दिखाया गया है |
Step 5. इसके बाद अगर आपका बिल generate हो गया होगा तो आपको आपके बिल की latest bill summary दिखाई देगी और अगर generate नहीं हुआ होगा तो आप कुछ दिन बाद website पर आकर दोबारा देख सकतें हैं | फिर आपको pay your bill online पर click करना होगा |
Step 6. इसके बाद आपके सामने pay your online bill के निचे आपको अपना mobile नंबर और e-mail id डालने के लिए खाली box नज़र आएगा और उसमे आपको अपना mobile नंबर और e-mail id डालनी होगी जिसमे आपके बिल के भुगतान से सम्बंधित सारी जानकारी आएगी और आप उसमे भुगतान के प्रकार देख सकेंगे की कौन से प्रकार से आपका कितना extra charge कटेगा | फिर आपको payment gateway को चुनकर pay now पर click करना होगा | उसके बाद आपको payment gateway पे redirect कर दिया जायेगा का एक message dikhega जिसमे आपको OK का बटन दबाना है |
Step 7. फिर आपको अपना भुगतान प्रकार चुनना होगा और continue to payment पर click करना होगा |
Note: हमने यहाँ debit card चुना है | आप चाहे तो कोई सा भी प्रकार चुन सकते हैं |
Step 8. इसके बाद आपके सामने एक नया page खुल जायेगा जिसमे आपको बिल की amount और extra charges की details दिखेगी और फिर आपको confirm button पर click करना होगा |
Step 9. इसके बाद आपको अपने card की details डालकर pay now पर click करना है | फिर आपकी payment process होनी शुरू हो जाएगी और आपको तब page को refresh नहीं करना है payment की process को होने देना है | उसके बाद आपका जो mobile नंबर बैंक मे registered है उसमे एक otp(One Time Password) आएगा और आपको वो OTP डालकर submit पर click करना होगा | फिर से आपकी payment process होनी शुरू हो जाएगी और आपको तब भी page को refresh नहीं करना है payment की process को होने देना है |
Step 10. payment process होने के बाद आपके सामने आपके जमा हुए बिल की रसीद आ जाएगी आप चाहें तो इसे प्रिंट कर सकते है या इसे download भी कर सकते हैं |
बस इतनी आसानी से अब आप अपना या अपने पड़ोसियों का बिल आसानी से जमा कर सकते हैं और अपना जेब खर्चा भी निकाल सकतें हैं |
यदि आप चाहें तो हमारे द्वारा निचे दी गयी video को देख कर भी अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकतें हैं |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृप्या इसे Like करें !
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook Page Like करना ना भूलें |
यदि आप चाहें तो हमारे द्वारा निचे दी गयी video को देख कर भी अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकतें हैं |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृप्या इसे Like करें !
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook Page Like करना ना भूलें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
I think you can try out the different system, it will be helpful for you. For more information check out https://prourdu.pk/mepco-bill-online-duplicate/ it provide you complete information.
ReplyDelete