How to Protect Gmail Account From Hacking?

How to Protect Gmail Account From Hacking?

आप सभी को पता होगा की Gmail होता क्या हैं ।जीमेल एक ऐसा संग्रहालय है जिसमे की आप अपने मैसेज ,दस्तावेज आदि चीज़ों को उसके अंदर रख सकते है । और आप जब चाहे उसे अपने Gmail अकाउंट को खोल कर देख सकते है । और Gmail अकाउंट इसलिए अतिआवश्यक है क्योंकि वो आपके बैंक अकाउंट ,फेसबुक अकाउंट ,ट्वीटर अकाउंट ,यूट्यूब अकाउंट ,इंस्टाग्राम जैसी अनेक वेबसाइट से जुड़ा होता है। Gmail एक भरोसेमंद  संग्रहालय हैं । लेकिन आजकल के समय में कुछ लोग आपके Gmail अकाउंट को हैक करके आपके महत्वपूर्ण दस्तावेज की जानकारी ले कर उसका गलत प्रयोग कर लेते है । जो की उस  के लिए फायदेमंद होती है। 
इसलिए मैं आपको तरीका बताना वाला हु की आप अपना Gmail अकाउंट हैक होने से कैसे बचा सकते है । 

Step to Protect Gmail Account:-

1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में 2 Step Password Google  लिखना होगा । 
2. फिर आपको सबसे पहले लिंक में google 2 Step Password में क्लिक करना होगा । 
3. उसके बाद जो अगला पेज खुलेगा उसमे आपको GETSTARTED में क्लिक करना होगा । 
4. फिर आपने अपनी Gmail Account का USERNAME और PASSWORD डाल के SIGNIN में क्लिक करना होगा ।
5. SIGNIN करने के बाद आपको Phonenumber वाली जगह में अपना नंबर डालना होगा और आपके पास दो तरीके होते हैं TEXTMESSAGE या VOICECALL, और TEXTMESSAGE में क्लिक करते ही आपको SENDMSG में क्लिक करना होगा  ।
 6. अगले पेज में आपको कोड डालना होगा और VERIFY में क्लिक करना होगा ।
7. उसके बाद TURNON 2 STEP VERIFICATION में CONFIRM में  क्लिक करना होगा ।
8. उसके बाद जो अगला पेज के निचे आपको BACKNUMBER का ऑप्शन में ADDNUMBER का OPTION दिखाई देगा जिसमे की आप अपने दोस्त का नंबर डाल सकते है। अपने दोस्त का नंबर डालने का कारन यह है की कभी आपका रजिस्टर्ड नंबर खो जाए तोह आप आने दोस्त का नंबर डाल उसमे OTP भेज कर अपने Gmail अकाउंट में लॉगिन कर सकते है ।
9. उसके बाद आपको दिखाई देगा की 2 STEPVERFICATION ON हो चूका है ।

इस तरह से आप अपना Gmail अकाउंट हैकरो से हैक होने से बचा सकते है ।

 यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें।
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here