How to Protect Whatsapp Account From Hacking?
How To Protect Whatsapp From Hacking?
Whatsapp स्मार्टफोन पर चलने वाली एक मेस्सजिंग सेवा हैं। जिसकी सहायता से इन्टरनेट के द्वारा आप दुसरे Whatsapp उपयोगकर्ता को अपने स्मार्टफोन से टेक्स्ट संदेश ,ऑडियो (अपनी आवाज़,गाना ),चलचित्र (तस्वीर),विडियो तथा अपनी स्थिति (लोकेशन) भेजा जा सकता है ।और कभी कभी ऐसा होता है की आपका Whatsapp किसी दुसरे Whatsapp उपयोगकर्ता के द्वारा हैक कर लिया जाता है जिससे की वो उपयोगकर्ता आपके whatsapp के साथ छेड़खानी करता है और आपके whatsapp अकाउंट से लोगो को गंदे मेसेज भेज कर परेशान कर सकता है । इसलिए में आज आपको बताने जा रहा हु की आप अपना whatsapp हैक होने से कैसे बचा सकते है ।
Steps to Protect Whatsapp From Hacking:-
Whatsapp अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए आप OTP का इस्तेमाल कर सकते है अब में आपको बताऊंगा की OTP कैसे कार्य करती हैं ।
1. सबसे पहले आपको WHATSAPP खोलना होगा ।
2.WHATSAPP खोलते ही आपको सबसे कोने में तीन बिंदु में क्लिक करना होगा।
3. CLICK करते ही आपको SETTINGS में जाना होगा ।
3. CLICK करते ही आपको SETTINGS में जाना होगा ।
8. उसके बाद आप अपना EMAILADDRESS जरुर डाले, उससे SKIP मत करिए यदि आप कभी गलती से अपना पासवर्ड भूल जाते है तोह EMAILID की मदद से अपना WHATSAPP को खोल सकता है और इसमें भी आपको अपनी EMAILID कन्फर्म करनी होगी ।
इन स्टेप्स को follow करने पर आपका WHATSAPP को कोई HACK नहीं कर सकता है ।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here