How to share file between two computers?
How to share file between two Computers Through LAN Cable and Modem WIFI?
नमस्कार दोस्तों आज मे आपको बताऊंगा की आप LAN केबल और Modem के द्वारा दो computer के बीच मे अपने data को कैसे share कर सकते हैं | वैसे तो लोग pendrive या और अन्य किसी USB Flash drive की मदद से data को एक computer से दुसरे computer मे ले सकते हैं | लेकिन इसमें काफी समय बर्बाद होता है| अगर आप किसी office मे काम करते है और वह आपके पास pendrive या कोई usb flash drive मौजूद नहीं है और आपको उस file की बहुत जरुरत है तो आप क्या करेंगे ?
ऐसे मे आपके पास दो तरीके होते है
1. LAN केबल
यह एक एसी technology है जिसके द्वारा आप कई computers को आपस मे connect करके एक Local Area Network(LAN) बना सकते है | LAN केबल से connected computers मे आसानी से आप data को share कर सकते हैं वो भी बुहत जल्दी | आपने अक्सर देखा होगा की अगर हम pendrive की मदद से किसी एक computer से data को copy करके दुसरे computer मे लेते है तो हमारा काफी समय बर्बाद होता है | लेकिन LAN की मदद से आप copy paste का काम काफी कम समय मे कर सकते हैं |
LAN केबल मे सिर्फ एक तार के जरिये connected computers मे data तो share करा जा सकता है |
2. Modem Wifi
यह एक ऐसी technologyहै जिसकी मदद से हम कई computers को आपस मे जोड़ सकते हैं. यह एक ऐसा device है जो wifi hotspot बनाता है और हम इसकी मदद से कई computers को आपस मे connect कर सकते हैं. वो भी बिना किसी तार के और इसकी मदद से हम connected computers मे आसानी से data को ले और दे सकते हैं|
अब आप निचे दिए गए विडियो को देखकर आसानी से कई computers को आपस मे connect कर सकते है और data को share कर सकते हैं |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो आप हमारा Facebook Page like कर सकते हैं
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो आप हमारा Facebook Page like कर सकते हैं
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here