How to take screenshot of Complete webpage in mozilla firefox browser?
How to take screenshot of Entire webpage in mozilla firefox browser?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको mozilla firefox browser मे पूरे webpage का स्क्रीनशॉट लेना सिखाएँगे | अगर आप स्क्रीनशॉट लेने के लिए print screen का इस्तेमाल करते हैं तो होता यह है की इससे आप केवल अपने desktop मे जो चीज़े आपको दिखती है आप बस उसी का स्क्रीनशॉट लें पातें होंगे लेकिन आज हम जो तरीका आपको बताने जा रहें है उससे आप चाहे तो उससे पूरे webpage का स्क्रीनशॉट एक बार मे लें सकतें हैं |
यदि आप कभी कोई website मे जातें हैं और आपको उस website का कोई webpage अच्छा लगता है और आप उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आपको अपने दोस्तों को उस webpage का link भेजना पढता है और आपके दोस्तों को उस link को खोलने मे कभी कभी दिक्कते भी आती हैं लेकिन आज हम बिना कोई link भेजे आपको वो webpage को एक फोटो की तरह save करना बताएँगे और फिर आप बड़ी आसानी से उसे अपने दोस्तों के साथ whatsapp और facebook पर भेज सकतें हैं |
अगर आप यह जानना चाहते हैं की आप अपने दोस्तों को पूरा webpage कैसे भेज सकतें हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और नीचे दिए गए कुछ simple steps को follow करें -
यदि आप google chrome browser मे भी स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो आप इस link पर click करके पढ़ सकतें हैं जिसमे हमने google chrome browser मे स्क्रीनशॉट लेने का तरीका बताया था - How to take screenshot of complete webpage in google chrome browser?
अगर आप यह जानना चाहते हैं की आप अपने दोस्तों को पूरा webpage कैसे भेज सकतें हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और नीचे दिए गए कुछ simple steps को follow करें -
यदि आप google chrome browser मे भी स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो आप इस link पर click करके पढ़ सकतें हैं जिसमे हमने google chrome browser मे स्क्रीनशॉट लेने का तरीका बताया था - How to take screenshot of complete webpage in google chrome browser?
Steps for taking screenshot of Complete webpage in mozilla firefox browser-
Step 1. सबसे पहले आपको अपना mozilla firefox browser खोलना होगा | mozilla browser खुलने के बाद आपको सबसे ऊपर right side मे तीन लाइन दिखेंगी और आपको बस उसमे click करना होगा |
Step 2. उन तीन लाइन मे click करने के बाद अब आपके सामने एक drop down menu खुलेगा जिसमे से आपको add-ons पर click करना है |
Step 3. add-ons पर click करने के बाद आपके browser मे एक नया tab खुलेगा add-ons manager नाम का |
आपको उस tab मे left side मे लिखे Get Add-ons पर click करना है |
Step 4. Get Add-ons पर click करने के बाद आपको सबसे ऊपर right side मे search box dikhega जिसमे आपको awesome screenshot लिखकर search करना है |
Step 5. Search हो जाने के बाद आपको search results मे से Awesome screenshot plus वाले option के आगे बने install button पर click करना है |
Step 6. install पर click करने के बाद awesome screenshot आपके browser मे download होने लग जायेगा |
Step 7. Downloading ख़त्म हो जाने के बाद आपके browser मे सबसे ऊपर एक कैमरे जैसी फोटो आ जाएगी जिससे आपको यह पता चल जायेगा की awesome screenshot आपके browser मे install हो चूका है |
Step 8. अब आपको जिस webpage का स्क्रीनशॉट लेना है उसे आप अपने mozilla firefox के एक नए tab पर खोल लें | हमने यहाँ उदाहरण के लिए howtohindi.in की website खोली है आप चाहे तो कोई सी भी website खोल सकतें हैं |
Step 9. website खुलने के बाद आपको जिस webpage का स्क्रीनशॉट लेना है उस page को खोले और फिर ऊपर जो कैमरे का icon है उस पर click करें | click करने पर एक drop down menu खुलेगा जिसमे आपको कुछ options दिखेंगे |
1. capture visible part of page - इस option से आप उतने ही हिस्से का स्क्रीनशॉट ले पाएंगे जितना आप apni screen पर देख रहे हैं |
2. capture entire page - इस option से आप पूरे webpage का स्क्रीनशॉट ले सकतें हैं |
3. options - इससे आप screenshot वाली फोटो का image format set कर सकतें हैं | उदाहरण के लिए यदि आपको किसी webpage को jpg format मे save करना है तो आपको पहले options पर click करना होगा फिर आपके सामने एक dialog box खुलेगा जिसमे आपको jpg के आगे check करके save button पर click करना होगा | फिर आप जिस webpage को save करेंगे वो jpg format मे save होगी |
Step 10. हमने capture entire page वाला option चुना है | option चुनने के बाद आपके सामने एक नया tab खुलेगा जो आपका उस webpage का पूरा स्क्रीनशॉट होगा annotate your screenshot नाम का | इस tab मे आपको सबसे ऊपर image editing के बहुत सारे options मिलेंगे यदि आपको उस webpage की image को edit करना है तो आप इन options की मदद ले सकतें हैं और फिर आपको done button पर click करना होगा |
Step 11. Done button पर click करने के बाद आपके सामने एक page खुलेगा जिसमे आप अपने उस पूरे webpage को देख सकतें हैं जिसे आप save करना चाहते हैं | फिर आपको save button पर click करना है |
Step 12. save button पर click करने के बाद आपको उसे जहाँ save करनी है वह की location set करके save button पर click करना है |
अब आपने जहाँ अपने webpage की फोटो save करी है आप वहाँ जाकर उस फोटो को देख सकतें है और आपको उस पूरे webpage की फोटो दिखेगी जो आपने अपने browser मे खोली थी |
यदि आप चाहें तो नीचे दी गई video द्वारा mozilla firefox browser के साथ साथ google chrome browser मे भी पूरे webpage का स्क्रीनशॉट लेना सीख सकतें हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here