How to Zoom in and Zoom out in all Browsers?

How to Zoom in and Zoom out in all Browsers?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको हर browser मे Zoom in (+) और Zoom out (-) करना सिखाएँगे फिर चाहे वो Mozilla firefox browser हो या Google chrome browser हो या फिर internet Explorer हो | साथ ही साथ आज हम आपको keyboard और mouse द्वारा भी Zoom in और Zoom out करना सिखाएँगे | 
दोस्तों यदि आप किसी browser मे अपना कुछ काम कर रहें हैं और आपको अपने उस browser में किसी चीज़ को छोटा या बड़ा करना है ताकि आप उसे साफ़ साफ़ देख सकें तो आप Zoom in और Zoom out का इस्तेमाल कर सकतें हैं | Zoom in और Zoom out करने के लिए आपको बस नीचे दिए कुछ simple steps को follow करना है | हमने नीचे सभी browser मे zoom in और zoom out करना सिखाया है और वो भी अलग अलग Headings द्वारा |

How to Zoom in and Zoom out on PC using Keyboard?

सबसे पहले आप अपने किसी भी browser मे अपना वह page खोलिए जिसे आपने बड़ा या छोटा करना है फिर Ctri (Control button) को दबाये रखें और फिर keyboard मे + (Zoom in) के लिए और - (Zoom out) के लिए इस्तेमाल कर सकतें हैं | ध्यान रहें ctrl button को दबाये रखना है और फिर आप जब + को दबायेंगे तो page बड़ा होगा और - को दबाने पर page छोटा होगा | 


इस तरह आप keyboard का इस्तेमाल करके page को बड़ा या छोटा कर सकतें हैं |

How to Zoom in and Zoom out on PC using Mouse?

सबसे पहले आप अपने किसी भी browser मे अपना वह page खोलिए जिसे आपने बड़ा या छोटा करना है फिर Ctri (Control button) को दबाये रखें और mouse के बीच मे  जो scroll करिए | अगर आप आगे को scroll करेंगे तो page बड़ा होगा और पीछे को scroll करेंगे तो page छोटा होगा |



इस तरह आप mouse का इस्तेमाल करके page को बड़ा या छोटा कर सकतें हैं |

How to Zoom in and Zoom out in Mozilla firefox browser?

Steps to Zoom in and Zoom out in Mozilla firefox browser -

Step 1. सबसे पहले अपने computer मे mozilla firefox browser मे उस page को खोले जिसे आप बड़ा या छोटा करना चाहते हैं और फिर सबसे ऊपर right side मे आपको तीन lines दिखेंगी और आपको उन तीन lines पर click करना है |



Step 2. उसके बाद आपके सामने एक drop down menu खुलेगा जिसमे से आप page को zoom in और zoom out करने का option चुन सकतें हैं |

इस तरह आप mozilla firefox browser मे page को बड़ा या छोटा कर सकतें हैं |

How to Zoom in and Zoom out in Google Chrome browser?

Steps to Zoom in and Zoom out in Google Chrome browser -

Step 1. सबसे पहले अपने computer मे Google Chrome browser मे उस page को खोले जिसे आप बड़ा या छोटा करना चाहते हैं और फिर सबसे ऊपर right side मे आपको तीन बिंदु दिखेंगे और आपको उन तीन बिंदु  पर click करना है |

Step 2. उसके बाद आपके सामने एक drop down menu खुलेगा जिसमे से आप page को zoom in और zoom out करने का option चुन सकतें हैं |



इस तरह आप Google Chrome browser मे page को बड़ा या छोटा कर सकतें हैं |

How to Zoom in and Zoom out in internet explorer?

Steps to Zoom in and Zoom out in internet explorer -

Step 1. सबसे पहले अपने computer मे internet explorer browser मे उस page को खोले जिसे आप बड़ा या छोटा करना चाहते हैं और फिर सबसे ऊपर right side मे आपको setting का icon dikhega और आपको उस  पर click करना है |


Step 2. उसके बाद आपके सामने एक drop down menu खुलेगा जिसमे आपको zoom पर mouse के कर्सर को ले जाना होगा और फिर आप page को zoom in और zoom out करने का option चुन सकतें हैं | इसमें आप custom पर click करके अपना zoom percentage सीधे डाल सकतें हैं | मान लीजिये यदि आपको 80% zoom चाहिए तो बस custom पर click कीजिये और 80 लिखिए और ok का button दबा दीजिये |

इस तरह आप internet explorer मे page को बड़ा या छोटा कर सकतें हैं |

इस तरह आप चाहे तो किसी भी browser मे page को zoom in और zoom out यानी बड़ा या छोटा कर सकतें हैं |

यदि आप चाहें तो Apple के Macintosh (MAC) OS मे भी Zoom in और Zoom out कर सकतें हैं | अगर आप जानना चाहते है की MAC मे zoom in और zoom out कैसे करते हैं तो इस link पर click कीजिये - How to zoom in और zoom out in MAC?




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here