How to Zoom in or zoom out in Mac?
How to Zoom in Or Zoom out ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार Apple के Mac ऑपरेटिंग सिस्टम को छोटा और बड़ा कैसे कर सकते है । Mac एक ऑपरेटिंग सिस्टम है
जो की Apple कंपनी द्वारा बनाया गया है अपने नए version के साथ Mac ऑपरेटिंग
सिस्टम हमे 3d इंटरफ़ेस के साथ हमे अधिक लोकप्रिय डेस्कटॉप इंटरफ़ेस देता है | Mac
का नया version,Unix एप्लीकेशन और साथ साथ Mac की पुरानी एप्लीकेशन को भी चलाता है
| आज हम आपको बतायेंगे की आप किस प्रकार मैक में स्क्रीन को छोटा और बड़ा कैसे कर
सकते है |
Steps to Zoom in or zoom out in Mac :-
हम सीधे shortcut keys इस्तेमाल करके भी Mac में Zoom in और Zoom out कर सकते है । उसके लिए लिए हमे (Command के साथ + key) दबानी होगी Zoom in करने के लिए ।
(Command के साथ - key) दबानी होगी Zoom out करने के लिए ।
मगर ये Shortcut Keys हम तब इस्तेमाल कर सकते है जब Mac में हमने Settings On की हो । उसके लिए हमको इन निर्देशो को पढ़ना होगा ।
1. आपको Mac की स्क्रीन में सबसे ऊपर Apple के Sign में क्लिक करके System Preferences में जाना होगा।
2. अगले विंडो में आपको Accessibility में जाना होगा ।
3. अगले विंडो में आपको Zoom option में क्लिक करके Use Keyboard Shortcut Keys में Tick और Use scroll gesture with modifier keys to zoom में Tick करना होगा ।
इस तरह आप Mac में सेटिंग्स बदल के Shortcut keys का इस्तेमाल कर सकते है Zoomin और Zoom out करने के लिए ।
निचे हमारे हमारे द्वारा कुछ और पोस्ट भी दिए गए है जो की Internettips और Tricks के सम्बंधित है । आप उनमे क्लिक करके उनको जरूर पढ़े ।
4. How to set google as homepage in mozilla firefox?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here