What is Appsamvid tool and how to use appsamvid tool provided by indian governmentcompaign under"Cyber Swachhta Kendra" ?

What is AppSamvid Tool (Cyber Swachhta kendra)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप Appsamvid tool का इस्तेमाल कैसे कर सकते है । यह उपकरण AppSamvid विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक डेस्कटॉप आधारित आवेदन श्वेत सूची समाधान है। यह पहले सी ही उन्ही फाइल को अनुमति देता है जो पहले से मंजूर हो ।
आप इसके निचे दिए गयी लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है ।

windows 7 32 bit 
windows 7 64 bit 


Steps to use APPSamvid by compaign Cyber Swachhta Kendra :-


1. यह भी एक zip फाइल डाउनलोड होती है जिससे खोलने के के लिए आपको उसमे क्लिक करना होता है। जब वह खुल जाती है तो आपको .exe फाइल में double क्लिक करना होता है ।  इसके बाद आपको install करने का एक मैसेज शो होगा जिसमे आपको NEXT में क्लिक करना होगा ।


2.  अगले विंडो में आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे आपको I accept the Terms and License 
aggreement में क्लिक करके NEXT में क्लिक करना होगा ।


3. उसके अगले पेज Appsamvid आपके कंप्यूटर की C ड्राइव में डाउनलोड हो जाता है ।और आप चाहे तो उसकी location बदल सकते है ।


4. उसके बाद आपको Appsamvid सॉफ्टवेर के लिए password बनाना होगा । और आपका पासवर्ड में एक Alphabet बड़ा ,special character,number होना चाहिए । और यह सब भरने के बाद आपको Next में क्लिक करना होगा ।


5. उसके बाद आपको अगले पेज में दो option दिखाई देंगे जिसमे लिखा होगा StartScan और Skip Scan यदि आपके पास टाइम है तो आप Start scan में क्लिक करके अपने कंप्यूटर को स्कैन कर सकते है यदि नहीं तो Skip scan में क्लिक करके । Install  में क्लिक कर सकते है ।

6. अगले विंडो में आपको I have read and accept the license terms में टिक करके Install में क्लिक कर देना है ।

7. और जब app samvid सॉफ्टवेर इनस्टॉल नहीं होता है तब तक आपको अपने कंप्यूटर को बन्द नहीं करना होगा । थोड़ी देर बाद Appsamvid सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जायेगी । 

आप निचे गये गए लिंक में में क्लिक करके अभियान 'साइबर स्वच्छता केंद्र ' के और टूल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है । 


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here