what is bookmark and How to enable bookmark toolbar in google chrome?

What is Bookmark ?

जिस समय हम कोई किताब या कुछ चीज़ पढ़ रहे होते है उस वक़्त हमे कही जाना पढ़ जाता है तो हम जिस पेज (पन्ने) को पढ़ रहे होते है,उस पेज के बीच में कागज़ डाल या फिर उससे मोड़ कर रख देते है  और आने के बाद उस पेज को खुलते है । जो पेज हमने मोड़ा  होता है उसे ही हम बुकमार्क कहते है । 

कंप्यूटर में बुकमार्क का मतलब :-

बुकमार्क हमारे ब्राउज़र द्वारा बनाया गया वेबपेज का शॉर्टकट है जिसमे की हम किसी भी पेज को बुकमार्क करके उस वेबपेज पर तुरंत पहुच सकते है । और बुकमार्क अपने पास title,url, फ़ेविकॉन को अपने पास रखता है ।  

Note:- एक बुकमार्क खाली एक वेबपेज का  स्थान भण्डार है । वेबपेज की ही सामग्री की दूकान नहीं है । इसलिए जब आप अपना पुराना सेव किया हुआ  बुकमार्क खोलते है तो उसमे आपको कुछ परिवर्तन दिखाई देते है ।वो इसलिए क्योंकि आपने उसे पहले देखा था ।

अब में आपको बताऊंगा की आप किसी पेज को कैसे बोककमार्क कर सकते है ।

Steps to Enable Bookmark :-


1. यदि आपने जो पेज खोल है उसे आप बुक मार्क करना चाहते हो तो आप पर किसी चीज़ को ढूंढने के लिए लिखते हो उस जगह पे एक Star बना होता है उसमे आपने क्लिक करना होता है । 
उसके बाद आपको उस पेज को नाम देना होगा 
और Folder के अंदर आप उसमे से एक चीज़ को सेलेक्ट करके Done में क्लिक करके आपका बुकमार्क सेव हो जाता है । 
ऐसे करके आपको  जो पेज आपको तुरंत खोलना है उसका बुकमार्क बन जाता है 

उस बुकमार्क को देखने के लिए आपको निचे दिए गए निर्देशो को पढ़ना होगा की आपने किस पेज को सेव किया है । 



1. सबसे पहले आपको अपने गूगल क्रोम के पेज में कोने में तीन लाइन में क्लिक करना होगा । 


2. उसमे क्लिक करते ही आपके पास बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको  bookmark में जाकर उसके अंदर Bookmark manager  में क्लिक करना होगा ।

3. इस पेज में आप देख सकते है की आपने कौन कौन से पेज को बुकमार्क बनाया है ।

हमने निचे कुछ लिंक दिए है जो की आपकी सहायता करेंगे कंप्यूटर से जुड़े किसी भी परेशानी से या फिर आपके सिखने के लिए :-
What is google street view and how to use it?

What is IPaddress and how to find IPaddress?








तो इस प्रकार से आप किसी पेज को बुकमार्क करके और बुकमार्क पेज को देख सकते है । 

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here