What is cyber swaccha kendra and what is the use of tools provided by website ' साइबर स्वच्छता केंद्र ' cyber swaccha kendra इन india ?
What is Cyber Swacchta Kendra?(Download Free Bot Removal Tool from Indian government website)
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की साइबर स्वच्छता केंद्र क्या है ।भारत सरकार द्वारा "डिजिटल इंडिया"अभियान के तहत मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने 'साइबर स्वच्छता केंद्र 'की वेबसाइट लांच की है । सरकार ने अपने एमएजेंसी रिस्पांस टीम के माध्यम से अपनी Botnet सफाई केंद्र के रूप नागरिको के लिए नया डेस्कटॉप और मोबाइल सुरक्षा के समाधान के लिए वेबसाइट जारी की है ।इसे साइबर स्वच्छता केंद्र नाम दिया गया है ।
दोस्तों साइबर स्वच्छता केंद्र भारत सरकार द्वारा एक ऐसा अभियान है जिसमे की हमे सरकार द्वारा साइबर स्वच्छता केंद्र के अंदर इन्टरनेट टूल दे रही है जो की हमारे लैपटॉप ,कंप्यूटर ,मोबाइल आदि के लिए है । साइबर स्वच्छता केंद्र भारत डिजिटल इंडिया की एक पहल है । इसके टूल का इस्तेमाल करके हम साइबर ठगों और ऑनलाइन झोल झाल से बच सकते है ।
जैसा की दोस्तों आपको पता है है प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी की वजह से हम नगदी का लेनदेन आजकल ऑनलाइन एप्लीकेशन,मोबाइल ,कंप्यूटर आदि से कर रहे है जिससे की कभी बूट इन्फेक्शन हो सकता है । तो वह बूट हमारी पर्सनल डाटा ,फाइल ,ट्रांसकैशन चोरी कर सकता है । जिससे की वो हमारे खाते की रकम को निकाल सकता है और हमे हानि पंहुचा सकता है ।
इसलिए साइबर स्वच्छता केंद्र के द्वारा हमे कुछ टूल मिल रहे है जो की हमे साइबर ठगों ,ऑनलाइन लेनदेन आदि से सुरक्षित रखते है ।
साइबर स्वच्छता केंद्र के अन्तर्गत निम्न 5 टूल है (Tool provided by Cyber Swachhta kendra )
1. Free Removal Bot Tool.
2. Usb Pratirodh.
3. Appsamvid.
4. Mkavach (mobile devices)
5. Browser Jsguard.
1. Free Bot Removal tool:-
QuickHeal antivirus कंपनी इस टूल को हमे दे रही है जिससे की हमारा कंप्यूटर,लैपटॉप सुरक्षित रहे । आप निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है ।
http;//www.quickheal.co.in/bot-removal-tool
http;//www.quickheal.co.in/bot-removal-tool
NOTE:-इसे डाउनलोड करने के लिए आप पहले जान ले की आप कंप्यूटर कितने BIT है । और यदि आपको अपने कंप्यूटर का Bit चेक करना नहीं आता है तो आप निचे स्टेप्स तो देख कर चेक कर सकते है ।
Right click on "My computer"/ "This PC" -> Properties-> Check your system architecture
Steps to use Free Removal bot provided by Cyber swachhta kendra :-
a. QuickScan:-इसका मतलब है यदि आपके पास समय नहीं है तो quickscan आपके कंप्यूटर को जल्दी से स्कैन कर देगा और आपकी सारी फाइल सुरक्षित रहेंगी ।
b. FullScan:-में आपका कंप्यूटर पूरी तरह से और इसमें समय अधिक लगता है ॥ यदि आपके पास समय है तो आप FullScan में क्लिक कर सकते है ।
c. Customized Scan:-इसमें आप उन ही फाइल को scan कर सकते है जनो आप ने चूनी हो ।
इनमे से एक विकल्प को सेलेक्ट करके आपको Next में क्लिक करना होगा ।
यदि स्कैन ख़त्म होने के बाद आपके कंप्यूटर में से कोई Bot पाया जाता है तो Quickheal Antivirus उस Bot को हटा देगा और आपका कंप्यूटर सुरक्षित रहेगा ।
2. Second tool Provided by Indian government compaign Cyber Swachhta kendra :-
USBPartirodh क्या है ?
USBPartirodh पेन ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव, सेल फोन और अन्य समर्थित USB की तरह हटाने योग्य भंडारण मीडिया के उपयोग को नियंत्रित करता है। केवल प्रमाणित यूजर ही Removable storage डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते है ।
विशेषताये:-
1. Device control :- हर एक USB device विशिष्ट पहचान के होते है । प्रणामित यूजर ही Removable device को जोड़ और निकाल सकते है , जब तक की वो पंजीकृत ना हुए हो ।
2.USB Aunthenication:- जब एक USB डिवाइस में खामियों को दूर किया जाता है ,उपयोगकर्ता को यूजरनाम और पासवर्ड के साथ परिणामित करने के लिए कहा जाता है ।
3.Data Encrypted :- USB भंडारण उपकरणों का डाटा एन्क्रिप्टेड किया जा सकता है ।
4.Malware Detection :- USB प्रतिरोध मैलवेयर के लिए खामियों को दूर USB डिवाइस स्कैन करता है ।
Steps to use USBPartirodh by Cyber Swachhta Kendra :-
http ://cdac.in/usbpratirodh
2. जैसे ही आप अपने कंप्यूटर के आर्किटेक्चर Bit के हिसाब से क्लिक करते है तो एक Zip फाइल डाउनलोड होने लग जाती है । उसमे आपको डबल क्लिक करना है ।
3. इसके बाद आपको install करने का एक मैसेज शो होगा जिसमे आपको NEXT में क्लिक करना होगा ।
4. अगले विंडो में आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे आपको I accept the Terms and License
aggreement में क्लिक करके NEXT में क्लिक करना होगा ।
5. उसके अगले पेज Usbpartirodh आपके कंप्यूटर की C ड्राइव में डाउनलोड हो जाता है ।
6. अगले विंडो में आपको usbpratirodh software में administration name डालना होगा और एक password बनाना होगा और दुबारा उस password को कन्फर्म करना होगा । यह सब डालना इसलिए जरुरी है क्योंकि जब भी कोई Removabledevice आपके कंप्यूटर से कनेक्ट होगी तो वो device एडमिन की permission के बिना कंप्यूटर से कनेक्ट नहीं हो सकती है ।
7. उसके बाद Next में क्लिक करने के बाद आपको आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे आपको दिखाई देगा की
a. Administrator name लिखना जरुरी है ।
b. नाम की लंबाई 8 से लेकर 14 Character तक होनी चाहिए ।
c. पहला character number नहीं होना चाहिए ।
d. Administrator के नाम में Special character नहीं होना चाहिए ।
और आपका पासवर्ड में एक Alphabet बड़ा ,special character,number होना चाहिए । और यह सब भरने के बाद आपको Next में क्लिक करना होगा ।
8. उसके बाद आपको Userpassword डालना होगा और उसी password को दुबारा लिखके Next में क्लिक करना है ।
9. उसके बाद अगले विंडो में आपको Install में क्लिक करना होगा ।
10. अगले विंडो में आपको I agree to the license term as and condition में tick करके Install में क्लिक करना है जिससे की Usbpratirodh सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जायेगी ।
और आप Usbpartirodh software का इस्तेमाल कर पाएंगे ।
1. यह भी एक zip फाइल डाउनलोड होती है जिससे खोलने के के लिए आपको उसमे क्लिक करना होता है। जब वह खुल जाती है तो आपको .exe फाइल में double क्लिक करना होता है । इसके बाद आपको install करने का एक मैसेज शो होगा जिसमे आपको NEXT में क्लिक करना होगा ।
2. अगले विंडो में आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे आपको I accept the Terms and License
aggreement में क्लिक करके NEXT में क्लिक करना होगा ।
3. उसके अगले पेज Appsamvid आपके कंप्यूटर की C ड्राइव में डाउनलोड हो जाता है ।और आप चाहे तो उसकी location बदल सकते है ।
4. उसके बाद आपको Appsamvid सॉफ्टवेर के लिए password बनाना होगा । और आपका पासवर्ड में एक Alphabet बड़ा ,special character,number होना चाहिए । और यह सब भरने के बाद आपको Next में क्लिक करना होगा ।
5. उसके बाद आपको अगले पेज में दो option दिखाई देंगे जिसमे लिखा होगा StartScan और Skip Scan यदि आपके पास टाइम है तो आप Start scan में क्लिक करके अपने कंप्यूटर को स्कैन कर सकते है यदि नहीं तो Skip scan में क्लिक करके । Install में क्लिक कर सकते है ।
6. अगले विंडो में आपको I have read and accept the license terms में टिक करके Install में क्लिक कर देना है ।
Click here to download Mkawch
आप Mkawch एप्लीकेशन का इस्तेमाल निचे दी गयी विडियो को देख कर कर सकते है । और इस विडियो को आप जरूर देखे क्योंकि यह विडियो भारत सरकार द्वारा अभियान 'साइबर स्वच्छता केंद्र' के टूल के बारे में आपको जानकारी देगी ।
2. जैसे ही आप अपने कंप्यूटर के आर्किटेक्चर Bit के हिसाब से क्लिक करते है तो एक Zip फाइल डाउनलोड होने लग जाती है । उसमे आपको डबल क्लिक करना है ।
aggreement में क्लिक करके NEXT में क्लिक करना होगा ।
a. Administrator name लिखना जरुरी है ।
b. नाम की लंबाई 8 से लेकर 14 Character तक होनी चाहिए ।
c. पहला character number नहीं होना चाहिए ।
d. Administrator के नाम में Special character नहीं होना चाहिए ।
और आपका पासवर्ड में एक Alphabet बड़ा ,special character,number होना चाहिए । और यह सब भरने के बाद आपको Next में क्लिक करना होगा ।
और आप Usbpartirodh software का इस्तेमाल कर पाएंगे ।
3. Third tool Provided by Indian government compaign Cyber Swachhta kendra
APPSamvid
यह उपकरण AppSamvid विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक डेस्कटॉप आधारित आवेदन श्वेत सूची समाधान है। यह पहले सी ही उन्ही फाइल को अनुमति देता है जो पहले से मंजूर हो ।
आप इसके निचे दिए गयी लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है ।
windows 7 32 bit
windows 7 64 bit
आप इसके निचे दिए गयी लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है ।
windows 7 32 bit
windows 7 64 bit
Steps to use APPSamvid by Cyber Swachhta Kendra :-
aggreement में क्लिक करके NEXT में क्लिक करना होगा ।
7. और जब app samvid सॉफ्टवेर इनस्टॉल नहीं होता है तब तक आपको अपने कंप्यूटर को बन्द नहीं करना होगा । थोड़ी देर बाद Appsamvid सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जायेगी ।
4. Fourth tool Provided by Indian government compaign Cyber Swachhta kendra
BrowserJSguard
यह टूल Browserextension में कार्य करता है और HTML और Javascript में वायरस को पता लगा के उसे हटाने का कार्य करता है ।
आप इसे निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है ।
For Firefox WebBrowser:- jsguard tools
For Google Chrome Web Browser : google chrome tool
Steps to use JSGuard by Cyber Swachhta Kendra :-
FOR GOOGLE CHROME
1.लिंक में क्लिक करने के बाद आपको एक पेज दिखाए देगा जिसमे आपको Added to Chrome में क्लिक करना होगा ।
2. उसके बाद आपको एक POPUP दिखाई देगा जिसमे आपको ADDEXTENSION में क्लिक करना होगा।
3.ADDEXTENSION में क्लिक करते ही JSGuard tool की extension आपके GoogleChrome browser में जुड़ जायेगी ।
FOR MOZILLA FIREFOX
1.लिंक में क्लिक करने के बाद आपको एक पेज दिखाए देगा जिसमे आपको Added to Firefox में क्लिक करना होगा ।
2. उसके बाद आपको एक POPUP दिखाई देगा जिसमे आपको INSTALL में क्लिक करना होगा।
3.INSTALL में क्लिक करते ही JSGuard tool की extension आपके Mozilla Firefox browser में जुड़ जायेगी ।
इस तरह आप JSGuard का इस्तेमाल कर सकते है । और ब्राउज़र को HTML और javascript में वायरस का पता लगते ही JSGuard उसे डिलीट कर देगा ।
इस तरह आप JSGuard का इस्तेमाल कर सकते है ।
5. Fifth tool Provided by Indian government compaign Cyber Swachhta kendra :-
Mkawch (केवल मोबाइल डिवाइस के लिए )
यह उपकरण मोबाइल फोन से संबंधित खतरों को संबोधित एंड्रॉयड उपकरणों के लिए एक व्यापक मोबाइल डिवाइस सुरक्षा समाधान है। यह मैलवेयर है कि व्यक्तिगत डेटा और साख चोरी से संबंधित खतरों के पते, वाई-फाई और ब्लूटूथका इस्तेमाल, खो जाने या चोरी मोबाइल डिवाइस, स्पैम एसएमएस, प्रीमियम दर एसएमएस और अनजान आने वाली कॉल का दुरुपयोग आदि के लिए है ।
आप इसे निचे दिए गए डाउनलोड लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है ।Click here to download Mkawch
आप Mkawch एप्लीकेशन का इस्तेमाल निचे दी गयी विडियो को देख कर कर सकते है । और इस विडियो को आप जरूर देखे क्योंकि यह विडियो भारत सरकार द्वारा अभियान 'साइबर स्वच्छता केंद्र' के टूल के बारे में आपको जानकारी देगी ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here