What is the difference between .xls and .xlsx file?
What is the difference between .xls and .xlsx file Extensions?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की .xls और .xlsx फाइल मे क्या अंतर होता है | यदि आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें|
जैसा की आप सभी जानते ही हैं की Microsoft office जो है वो Microsoft कंपनी का ही एक product है लेकिन क्या आप यह जानते हैं की microsoft office के पुराने version 2003 मे हम नए version 2007 की फाइल को खोल नही सकते जबकि नए version मे पुराने version की फाइलों को हम आसानी से खोल सकतें हैं |
.xlsx file - ये microsoft excel spreadsheet 2007 की फाइल extension है और इसकी बुनियाद xml पर होती है और इसमें जो फाइल save होती हैं वो text फाइल के रूप मे होती है xml की मदद से | इसकी मदद से हम पुराने version excel 2003 की .xls वाली files को अपने इस्तेमाल मे ला सकते हैं | यह macros को support नहीं करता |
.xls file - ये microsoft excel spreadsheet 2003 तक जितने भी versions आ चुके हैं इनकी फाइल extension है और इसकी बुनियाद binary data पर होती है | इसकी मदद से .xls वाली files को तो इस्तेमाल मे ला सकते हैं पर नए version word 2007 की .xlsx वाली files को इस्तेमाल मे नहीं ला सकते | यह macros को support करता है |
आसान से शब्दों मे यह कहा जा सकता हैं की microsoft कंपनी ने जब excel 2003 लॉन्च किया था तो उसमे जब हम फाइल को save करते थे वो bydefault .xls extension मे save होती थी जिन्हें हम microsoft excel के किसी भी version मे खोल सकतें हैं लेकिन जो version microsoft ने 2003 के बाद लॉन्च किया excel 2007 उसमे हम जो भी फाइल को save करते थे वो bydefault .xlsx extension मे save होती है जिस वजह से हम उसे पुराने versions मे नहीं खोल सकतें | यदि आपको .xlsx file को excel के पुराने version मे खोलना है तो पहले आपको इसके लिए Microsoft Compatibility Software download करना होगा तब जाकर आप इसे खोल पाएंगे |
यदि आप के computer या laptop मे microsoft office excel 2007 से ऊपर का कोई version है तो आप अपनी फाइल को किसी भी extension मे save कर सकते हैं जिसके लिए बस आपको नीचे दिए गए कुछ steps को follow करना है -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने computer या laptop मे excel 2007 या उससे ऊपर कोई भी version को खोलना होगा |
Step 2. उसके बाद जब आपको अपनी उस फाइल को save करेंगे तो आप अपनी फाइल का extension खुद चुन सकते हैं जैसा की नीचे दी गई फोटो मे दिखाया गया है | save करने के लिए आप ctrl + s key को दबा सकतें हैं फिर आपके सामने एक dialog box खुलेगा जिसमे से आपको अपनी फाइल का extension चुनना है और फिर save button पर click करके उसे save करना है | फिर इसके बाद आपकी excel की फाइल उसी extension मे save हो जाएगी जिस extension मे आपने उसे save किया था |
यदि आप microsoft word की .doc और .docx फाइल के बीच का अंतर जानना चाहते हैं तो बस इस link पर click कीजिये - What is the difference between .doc and .docx file?
यदि आप चाहे तो हमारे नीचे दिए गए पोस्टो को भी पढ़ सकते हैं जो आपके बहुत काम आएगा | इसके लिए बस नीचे दिए गए पोस्ट पर click करिए -
6.) How to find service tag & serial number of any laptop or pc using command prompt?
यदि आप Ms word, facebook, G-mail आदि मे हिन्दी मे लिखना चाहते है तो नीचे दी हुई video को देखें -
यदि आप Ms word, facebook, G-mail आदि मे हिन्दी मे लिखना चाहते है तो नीचे दी हुई video को देखें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here