What is Google input tool and How to use google input tool for typing?
What is Google Input Tool and How to Use Google Input Tool
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे Google Input Tool ke baare में | यह Google द्वारा दिया गया एक ऐसा free software है जिसकी मदद से आप अपने computer मे किसी भी भाषा मे लिख सकते हैं फिर चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन जैसे MSWORD हो या फिर आपका कोई Webpage हो और वो भी बिना इंटरनेट के . आप इसकी मदद से चाहे तो Google मे हिंदी में Search कर सकते हैं या अगर आपको अपना कोई Letter हिंदी या किसी दूसरी भाषा मे लिखना है तो आप आसानी से उसे लिख सकते हैं वो भी बिना किसी दुसरे की मदद लिए | यह Google द्वारा दिया गया एक बहुत ही अच्छा Software है जो हमारे बहुत काम आता है | आप इसे Google की Website से download कर सकते हैं. इसे download करने के लिए आप निचे दी गयी फोटो की मदद ले सकते हैं |
Download करने के लिए आपको अपनी मनपसंद भाषा मे tick लगाना होगा फिर आप इसे download कर सकते हैं | |
Download करने के बाद इसे Install करें और इसका इस्तेमाल करें |
Steps to Use Google Input Tool -
1. सबसे पहले आपको इस software को install करना होगा और अपने computer को Restart करना होगा |
2. Restart होने के बाद आपके Desktop के Right Side मे सबसे निचे EN लिखा आएगा | फिर आप EN पर Click करके अपनी भाषा को चुन सकते हैं जैसा निचे दी गई फोटो मे आप देख सकते है की यह कैसे करना है |
अगर आप चाहे तो निचे दी गई विडियो को देखकर भी Google input Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here