What is login password and profile password in Sbi internet banking?

What is login password and profile password in Sbi internet banking?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की भारतीय स्टेट बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग मे login password और profile password क्या होता हैं और यह किस काम आता है | जैसा की आप सभी जानते ही हैं की भारतीय स्टेट बैंक मे खाता होने के बाद ही आप उसकी internet बैंकिंग का लुफ्त उठा सकतें हैं | यह बैंक बहुत ही जाना माना बैंक है जो अपने customers को बहुत ही अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है | यदि आप के खाते मे internet बैंकिंग है तो आप घर बैठे बैठे बहुत से काम कर सकतें हैं जिससे आपको बैंक के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पढ़ती | उदाहरण के लिए जैसे अगर आपको किसी के खाते मे पैसे डालने है तो आप घर बैठे बैठे डाल सकतें हैं , online शौपिंग कर सकतें हैं , अपने खाते मे बकाया राशि देख सकतें है तथा कई चीज़ों का भुगतान कर सकतें हैं जैसे बिजली का बिल पानी का बिल आदि |

What is Login Password in State Bank of India Internet Banking -



Login Password - Login password वह password होता है जिस का इस्तेमाल आप sbi की internet बैंकिंग मे अपने account मे Login(प्रवेश) होने के लिए करते हैं | यदि आपके पास आपका login password नहीं है तो आप अपने account मे login नहीं कर सकतें | आपको हमेशा ऐसा password रखना चाहिए जो आपको आसानी से याद हो जाए ताकि भविष्य मे आपको दोबारा बैंक के चक्कर ना लगाने पढ़ें | ध्यान रहे आपको अपना login password कम से कम 8 Characters और ज्यादा से ज्यादा 20 characters जिसमे A to Z मे से alphabets हो और उसमे 1 to 9 तक कोई characters और special characters भी होने चाहिए | इस password के द्वारा ही आप अपने online बैंकिंग account मे login हो पाएंगे | यह password सिर्फ account मे login होने के लिए काम आता है | यदि आप अपने sbi account मे login करना चाहते हैं तो आपको username और password लिखकर login button पर click करना होता है |




Profile Password - Profile password वह password होता है जिसका इस्तेमाल अपने खाते मे लाभार्थियों को जोड़ने और हटाने, भुगतान सीमा बदलने , Personal details को बदलने ,Demand draft की लिमिट बताने , अपने account मे nickname रखने , अपना login password बदलने तथा अन्य कई चीजों के लिए जो account के अंदर होती है उनको बदलने के काम आता है |

ध्यान रहे आपको अपना profile password कम से कम 8 Characters और ज्यादा से ज्यादा 20 characters जिसमे A to Z मे से alphabets हो और उसमे 1 to 9 तक कोई characters और special characters भी होने चाहिए और यह login password से बिलकुल अलग होना चाहिए | आपको हमेशा ऐसा password रखना चाहिए जो आपको आसानी से याद हो जाए क्योंकि भविष्य मे आपको इस password की जरुरत पढ़ती ही है | नीचे दी गयी फोटो मे profile password द्वारा जो जो काम होते हैं वो सब दिखाया गया है -


यह दोनों ही password सभी online bankers के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं क्योंकि इनके द्वारा ही कोई व्यक्ति अपने online sbi internet बैंकिंग account मे प्रवेश कर सकता है और अपने खाते के अंदर अपनी इच्छानुसार बदलाव कर सकता है |

If you forget your login password you can change or reset your state bank of india internet banking login password by clicking here - How to change or reset sbi internet banking login password?

यदि आप चाहे तो Sbi internet बैंकिंग से सम्बंधित हमारे इन पोस्टों पर click करके इनको भी पढ़ सकतें हैं - 

1.) How to generate sbi atm card pin through internet banking online?
2.) How to activate sbi atm card using sms?
3.) How to generate sbi atm card pin through sms?
4.) How to activate new sbi atm card online?
5.) How to apply new sbi atm card online?
6.) How to activate mobile banking step by step?
7.) How to transfer money using sbi atm card step by step?
8.) How to open a bank account in sbi online?
9.) How to login first time in sbi internet banking?
10.) How to transfer money from sbi to sbi using online sbi?

हमारे इस link पर click करके आप sbi internet बैंकिंग से जुडी कई जरुरी चीज़े जान सकते हैं - Sbi Internet Banking Related full information.


यदि आप Sbi internet Banking मे नए हैं और आप यह नहीं जानते की अपने sbi internet बैंकिंग account को कैसे खोले और अगर आप sbi internet banking मे नए हैं तो आप इस video को देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं - 

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here