What is Mac address and how to find Mac address?

What is Mac address and how to find Mac address?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की mac address होता क्या है और आप इसे कैसे पता कर सकतें है | यह सब बताने से पहले हम आपको यह बताएँगे की mac address होता क्या है ? 
MAC(Media Control Access) को आप किसी device की नेटवर्क identity भी कह सकतें हैं | इसकी वजह से अलग अलग devices आपस मे communicate करती हैं वो भी बिना किसी दिक्कत के | इसे Hardware address , Physical address & burned-in address भी कहा जाता है | यह address केवल computer मे ही नहीं होता बल्कि हर उस electronic gadget/device मे होता है जो किसी भी दूसरी नेटवर्क device के साथ communicate करती है | जैसे - Laptop, Computer, Printer, Etc. 
इस address की वजह से बहुत सारी devices आपस मे बिना किसी दिक्कत के communicate कर सकती हैं | आसान से शब्दों मे यह कहा जा सकता है की mac address वो address होता है जिनकी मदद से devices के बीच कम्युनिकेशन होता है वो भी बिना किसी दिक्कत के | mac address नेटवर्किंग devices को एक unique identity देता है जिससे सारी devices आपस मे communicate कर सके | mac address ज्यादातर नेटवर्क devices बनाने वाली कंपनियां जिन्हें नेटवर्क interface कंट्रोलर कहा जाता है खुद set करती है जैसे अगर आपके घर मे कोई wifi router है तो उसका अपना mac address है जिसे router बनाने वाली कंपनी ने खुद दिया है या अगर आपके घर पर कोई नेटवर्क printer लगा है तो उसका जो mac address है उसे भी उस printer बनाने वाली कंपनी ने ही उसे दिया है |
इस Address को ज्यादातर IEEE 802 network टेक्नोलॉजीज including Ethernet and WiFI मे Network Address के लिए use करते है |

यदि आप भी अपने Laptop या computer का mac address देखना चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और नीचे दिए कुछ simple steps को follow कीजिये -

Steps for finding the mac address  -

Step 1. सबसे पहले अपने computer या laptop के desktop मे start button पर click करें |

 Step 2. उसके बाद आपको control panel मे click करना है |


Step 3. इसके बाद आपको network and sharing center पर click करना है |



Step 4.इसके बाद आपको wireless network connection (जिससे आप connected है ) उस पर click करना है |




Step 5. इसके बाद आपके सामने एक dialog box खुलेगा जिसमे आपको Details पर click करना है |


Step 6. इस बाद आप अपना mac address (physical address) देख सकेंगे |



यदि आप चाहें तो cmd (command prompt ) द्वारा भी mac address(physical address) देख सकतें है उसके लिए हमने नीचे कुछ simple से steps दिए है जिसे आपको follow करना है - 

Steps for finding mac address by cmd(command prompt) -


Step 1. सबसे पहले windows + R keys को एक साथ दबाये | उसके बाद आपके सामने Run box खुलेगा और आपको उसमे cmd लिख कर Ok button पर click करना है |



Step 2. इसके बाद आपके सामने command prompt का box खुल जायेगा जिसमे आपको ipconfig/all लिख कर Enter button दबाना है | बस इसके बाद आप अपने computer या laptop का mac address (physical address) आसानी से देख पाएंगे |



 ऊपर जो तरीके हमने आपको बताएं है आप उनसे अपने computer या laptop का mac address (physical address) आसानी से देख सकतें हैं |

If you want to know more about computer, Internet, Mobile, Web and technology solutions in Hindi visit our website http://www.howtohindi.in/

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here