What is the difference between 32 bit and 64 bit operating systems?
What is the difference between 32bit and 64bit operating systems?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको यह बताएँगे की 32 bit और 64 bit operating systems मे क्या अंतर होता है | जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की operating system के साथ साथ उसके processor की भी अहम भूमिका होती है जिससे की computer अपना काम तेजी से कर पाता है | यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका processor एक बार मे कितना डाटा process करता है या कितनी जल्दी सूचनाओं का आदान प्रदान करता है |
ये जो bit(बिट) है वो computer की मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है | जब 4 बिट आपस में मिलते हैं तो उसे निबल (nibble) कहते हैं | 8 bit के एक समूह को बाइट कहते हैं |
4 bit = 1 निबल (nibble)
32 bit computer का processor एक बार मे 32 bit data को process कर सकता है और 64 bit का processor एक बार मे 64 bit data को process कर सकता है | processor को यह data process करने के लिए ram की जरुरत होती है | 32 bit computer मे आप 4 gb ram तक इस्तेमाल कर सकतें हैं जबकि 64 bit processor को data process करने के लिए ज्यादा ram की जरुरत पड़ती है |
Operating System - यह एक ऐसा system software है जो की computer हार्डवेयर और computer रिसोर्सेज को मैनेज करने के काम आता है | यह computer programs को common service provide करता है | कोई भी मशीन बिना operating system के रन नहीं कर सकती क्योंकि OS computer का सबसे important प्रोग्राम है जो की सभी basic और जरुरी tasks जैसे keyboard के द्वारा input recognizing करना , output को डिस्प्ले स्क्रीन पर भेजना , disks पर फाइल्स और डायरेक्ट्रीज को manage करना और सभी parts से communicate करना शामिल है | operating system computer हार्डवेयर और उसके users के बीच एक पुल का काम करता है |
बिट्स - एक processor मे नंबर of bits का मतलब data टाइप का size होता है जो की processor हैंडल कर सकता है और जो रजिस्ट्री का size होता है |
Difference between 32 bit and 64 bit processors -
1. 32 bit और 64 bit मे सबसे बड़ा difference उसकी कैलकुलेशन speed का होता है | 32 bit वाला processor 32 bit के 2 integer के ऊपर कैलकुलेशन करता है और 64 bit वाला processor 64 bit के 2 integer के ऊपर कैलकुलेशन कर सकता है इसका मतलब यह है की कोई भी टास्क 64 bit वाला processor 32 bit वाले processor के मुकाबले जल्दी करता है | 64 bit वाला processor 32 bit processor के मुकाबले जल्दी data को process करता है | यदि हमे कोई कैलकुलेशन 32 bit computer मे करने के लिए 2 nano सेकंड का समय लगता है तो वही कैलकुलेशन 64 bit computer मे 1 सेकंड मे हो जाती है |
2. इन processor मे एक और सबसे बड़ा difference supported मेमोरी addressing का है मतलब ram का है | 32 bit वाला processor 4 gb तक की ram को support करता है जबकि 64 bit वाला processor 4 gb से ऊपर की किसी भी ram को support कर सकता है क्योंकि 32 bit वाला processor 4 gb तक की value को स्टोर कर पाता है और 64 bit वाला processor 4 gb से ऊपर की value को स्टोर कर सकता है | यदि आपको अपने computer मे 4 gb Ram से ज्यादा Ram की ज़रूरत है तो आपके Computer के लिए 64 bit Processor ही उचित रहेगा |
3. दोनों processor मे एक और बड़ा difference है Operating system और software support का | यदि आपके computer मे 32 bit processor है तो आप उसमे 64 bit वाले operating system को install नहीं कर सकते |
इसमें एक साथ 32 bit data को transfer और receive किया जा सकता है |
इसमें हम सिर्फ 32 bit की operating system और 32 bit supported software ही रन कर सकतें हैं |
यदि हमारा processor 32 bit का है तो हम उसमे 64 bit वाली operating system को install नहीं कर सकतें |
इसमें एक साथ 64 bit data को transfer और receive किया जा सकता है |
इसमें हम 32 bit और 64 bit दोनों ही तरह की operating system को install कर सकतें हैं |
यदि आप यह जानना चाहते हैं की आपका computer कितने bit का है तो इस पोस्ट पर click करके इसे पढ़िए और जानिए - Check your computer whether it is 32 bit or 64 bit.
नीचे हमने कुछ और पोस्टों के link दिए है जो आप के बहुत काम आयेंगे | यदि आप इन्हें पढना चाहते हैं और कुछ नया जानना चाहते हैं तो इन पोस्टों पर click करके इन्हें पढ़ सकतें हैं -
1.) What is Usb pratirodh and how to use Usb pratirodh provided by indian government?
Difference between 32 bit and 64 bit processors -
1. 32 bit और 64 bit मे सबसे बड़ा difference उसकी कैलकुलेशन speed का होता है | 32 bit वाला processor 32 bit के 2 integer के ऊपर कैलकुलेशन करता है और 64 bit वाला processor 64 bit के 2 integer के ऊपर कैलकुलेशन कर सकता है इसका मतलब यह है की कोई भी टास्क 64 bit वाला processor 32 bit वाले processor के मुकाबले जल्दी करता है | 64 bit वाला processor 32 bit processor के मुकाबले जल्दी data को process करता है | यदि हमे कोई कैलकुलेशन 32 bit computer मे करने के लिए 2 nano सेकंड का समय लगता है तो वही कैलकुलेशन 64 bit computer मे 1 सेकंड मे हो जाती है |
2. इन processor मे एक और सबसे बड़ा difference supported मेमोरी addressing का है मतलब ram का है | 32 bit वाला processor 4 gb तक की ram को support करता है जबकि 64 bit वाला processor 4 gb से ऊपर की किसी भी ram को support कर सकता है क्योंकि 32 bit वाला processor 4 gb तक की value को स्टोर कर पाता है और 64 bit वाला processor 4 gb से ऊपर की value को स्टोर कर सकता है | यदि आपको अपने computer मे 4 gb Ram से ज्यादा Ram की ज़रूरत है तो आपके Computer के लिए 64 bit Processor ही उचित रहेगा |
3. दोनों processor मे एक और बड़ा difference है Operating system और software support का | यदि आपके computer मे 32 bit processor है तो आप उसमे 64 bit वाले operating system को install नहीं कर सकते |
32 bit processor
इसमें एक साथ 32 bit data को transfer और receive किया जा सकता है |
इसमें हम सिर्फ 32 bit की operating system और 32 bit supported software ही रन कर सकतें हैं |
यदि हमारा processor 32 bit का है तो हम उसमे 64 bit वाली operating system को install नहीं कर सकतें |
64 bit processor
इसमें एक साथ 64 bit data को transfer और receive किया जा सकता है |
इसमें हम 32 bit और 64 bit दोनों ही तरह की operating system को install कर सकतें हैं |
यदि आप यह जानना चाहते हैं की आपका computer कितने bit का है तो इस पोस्ट पर click करके इसे पढ़िए और जानिए - Check your computer whether it is 32 bit or 64 bit.
नीचे हमने कुछ और पोस्टों के link दिए है जो आप के बहुत काम आयेंगे | यदि आप इन्हें पढना चाहते हैं और कुछ नया जानना चाहते हैं तो इन पोस्टों पर click करके इन्हें पढ़ सकतें हैं -
1.) What is Usb pratirodh and how to use Usb pratirodh provided by indian government?
2.) How to change Ms word file into pdf file free download online?
3.) How to zoom in and zoom out in all browsers?
4.) What is the difference between .xls and .xlsx file extensions?
5.) What is the difference between .doc and .docx file extensions?
6.) How to open a Rar file?
7.) How to zip a file and folder?
8.) What is Mac address and how to find Mac address?
9.) How to edit pdf file online?
10.) How to take screenshot of complete webpage in Mozilla firefox browser?
3.) How to zoom in and zoom out in all browsers?
4.) What is the difference between .xls and .xlsx file extensions?
5.) What is the difference between .doc and .docx file extensions?
6.) How to open a Rar file?
7.) How to zip a file and folder?
8.) What is Mac address and how to find Mac address?
9.) How to edit pdf file online?
10.) How to take screenshot of complete webpage in Mozilla firefox browser?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here