How to add signature in gmail ?
How to add Signature in G-Mail E-mail ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप G-Mail के E-Mail मे अपना हस्ताक्षर कैसे डाल सकतें हैं | इसका मतलब यह है की G-Mail मे जब भी हम किसी को Mail भेजते हैं तो जो E-Mail होता है उसकी Body के End मे हम अपना Signature Add करके भेज सकतें हैं | इस Signature को हमे सिर्फ एक बार बनाना है फिर हम जब भी किसी को भी कोई भी Mail करेंगे तो उसमे हमारा Signature खुद ही जुड़ जायेगा | Signature मे आप अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, कोई फोटो, अपनी Details, अपना Digital Signature या कोई Text डाल सकतें हैं | Digital Signature को बनाना हमने आपको इससे पहले वाले पोस्ट मे बता दिया था | यदि आपने वह पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ा तो आप उसे अभी भी पढ़ सकतें हैं इसके लिए बस इस पोस्ट के link पर click करें - हमने इस पोस्ट मे आपको Digital Signature क्या होता है और इसका उदाहरण, Digital Certificate क्या होता है और आप किस तरह Digital Signature बना सकतें है यह सब Detail मे बताया है | इसलिए आपसे निवेदन है की पहले आप हमारे इस पोस्ट को पढ़िए - How to make Digital Signature Online for free?
What is email signature?
An email signature is text, like your contact information or a favorite quote, that’s automatically added at the end of Gmail messages as a footer.Advantages and benefits of using Digital Signatures
1. Speed.
2. Cost.
3. Security.
4. Tracking.
5. Authenticity.
G-Mail E-Mail मे अपना Signature add करने के लिए आपको बस कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा और वो Steps यह हैं -
2. Cost.
3. Security.
4. Tracking.
5. Authenticity.
Disadvantages of using Digital Signatures
1. Expiry.
2. Certificates.
3. Software.
4. Law.
5. Compatibility.
2. Certificates.
3. Software.
4. Law.
5. Compatibility.
G-Mail E-Mail मे अपना Signature add करने के लिए आपको बस कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा और वो Steps यह हैं -
Steps to Add Signature in Gmail account with logo
Step 1. सबसे पहले आपको अपना G-Mail अकाउंट खोलना होगा और ऊपर Setting के icon पर click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपके सामने Setting के icon के नीचे एक Drop down Menu खुलेगा जिसमे आपको settings पर click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपके सामने G-Mail की Setting का page खुल जायेगा और फिर आपको इस page पर Scroll करके थोडा नीचे आना होगा जहाँ पर Signature लिखा है वहाँ पर | यहाँ पर bydefault no signature select होता है आपको पहले इसे deselect करना होगा | फिर आपको जिस भी text को signature के रूप मे create करना होगा उसे आपने उस box मे डालना है जहाँ पर हमने text डालने के लिए बताया है और आप यही से अपने signature के text को format कर सकतें हैं और चाहे तो किसी image को भी अपने signature मे जोड़ सकतें हैं इसके लिए बस आपको ऊपर दिए गए image के button पर click करना होगा और यह button आपको अपने signature के एरिया के ऊपर ही मिल जायेगा जहाँ आपने signature का text डाला है |
Step 4. इसके बाद फिर आपको इस page पर Scroll करके थोडा नीचे आना होगा जहाँ पर Save Changes लिखा है वहाँ पर और फिर Save Changes button पर click करके इसे Save करना होगा |
Step 5. Save Changes button पर click करने के बाद आपका Signature text save हो जायेगा | यदि आपको अपने Signature text को देखना है तो आपको पहले Compose पर click करके e-mail compose करनी होगी और फिर आप उस ईमेल की body मे अपना Signature text देख सकतें है |
यदि आप अपने Signature मे किसी website का link देना चाहते है या किसी image को अपना Signature बनाना चाहते है या फिर उस image को link बनाना चाहते है या अपने Signature मे किसी भी प्रकार की कोई Changes करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे दी हुई video को देखकर इन सारे changes को करना सीख सकतें हैं | इसके साथ साथ आपको जी मेल मे Signature से सम्भंदित सभी जानकारी हमारी इस video मे मिल जाएगी |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here