How to apply for credit card online in India?

घर बैठे बैठे आसानी से Credit Card के लिए Apply कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप घर बैठे बैठे बड़ी आसानी से Credit Card के लिए कैसे आवेदन कर सकतें हैं | हर बैंक Credit Card की सुविधा उपलब्ध कराता है जिसके लिए आपको उस बैंक द्वारा दी गई कुछ शर्तों को पूरा करना होता है | Credit Card से हमे बहुत से लाभ मिलतें हैं जैसे शौपिंग मे , travelling मे , आदि |
यदि आप Credit Card और Debit Card के बीच का अंतर जानना चाहतें हैं तो आप हमारे इस पोस्ट पे click करके इसे पढ़ सकतें हैं - What is the difference between credit card and debit card for banking in hindi?

Credit Card देने के लिए बैंक आपकी कुछ चीजों को देखता है और Credit Card की शर्तों मे बदलाव  ऋणदाता और जिस उद्देश्य के लिए कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है उसके अनुसार ही होता है |  Credit Card लेने के लिए कुछ बुनयादी शर्तें इस प्रकार है -

  • Applicant should be at least 18 years old and should be a indian.
  • Applicant should be salaried or self-employed, with a regular source of income to pay back the credit card bills.
  • He should have a savings account in his name.
  • He should not have a bad credit history. 
जैसा की आप सभी जाते ही हैं की Credit का मतलब उधार होता है | जी हाँ Credit Card एक ऐसा Payment Card है जिसके माध्यम से आप कभी भी और कहीं भी बैंक द्वारा दी गई सीमा के अंदर उधर मे पैसे खर्च कर सकतें हैं | आपको अपने बैंक को यह उधार 25-30 दिनों के भीतर या बैंक द्वारा दी गई समय सीमा के अंदर वापस करना होता है जिसके लिए आपको कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होता है | यदि आप किसी कारणवश बैंक द्वारा दी गई समय सीमा के अंदर पैसा नहीं दे पातें हैं तो बैंक आपसे ब्याज सहित ये पैसा वसूलता है |

Types of Credit Cards


Business Credit Cards - यह Credit Card केवल व्यापारियों को उनकी पंजीकृत व्यापर के नाम पर दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल उनके द्वारा केवल व्यावसायिक प्रयोजनों के लिए किया जा सकता हैं |
Secured Credit Cards - यह Credit Card कार्डधारक के Deposit Account से जुड़े होते हैं |
Prepaid Credit Card- इस Credit Card मे जारीकर्ता द्वारा कोई उधार नहीं दिया जाता है | इससे आप जो भी पैसा खर्च करतें हैं वो आप ही के द्वारा या आपके किसी रिश्तेदार द्वारा पहले ही बैंक अकाउंट मे Deposit होता है |
Digital Credit Card(Virtual Credit Card)- यह Credit Card प्लास्टिक कार्ड की कॉपी होते हैं जिसे ऑनलाइन manage किया जाता है | 

Steps to apply for credit card online -

Step 1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मे किसी browser मे Google को खोल लें और उसके बाद Bankbazaar लिख कर Google मे search करें और इस website को खोल लें या आप इस link पर click करके भी सीधे इस website को खोल सकतें हैं ---- BankBazaar


Step 2. इसके बाद Cards के ऊपर Mouse का cursor लेके आयें और फिर आपके सामने एक drop down menu खुलेगा जिसमे आपको Credit Cards लिखा हुआ दिखेगा और आपको उसमे click करना होगा |


Step 3 - Credit Cards पर click करने के बाद आपको Get a Card पर click करना है |



Step 4. इसके बाद यह website आपकी Eligibility Check करेगी की आप Credit Card लेने के लिए योग्य है या नहीं | आपको अब इस webpage मे अपनी City को चुनना है उसके लिए आपको Other Cities पर click करना होगा |


Step 5. यदि आपकी city इसमें नहीं दिखती है तो आप ऊपर search box मे अपनी city लिखकर Credit Card लेने की Eligibility process को जारी रख सकतें हैं | 




Step 6. इसके बाद आपको अपनी कंपनी का नाम लिखना हैं जहाँ आप काम करतें हैं | यदि आप Student हैं तो 2 option Self Employed select कर सकतें हैं और फिर आपको continue button पर click करना होगा |



Step 7. अब आपको अपनी Annual या Monthly Income बतानी है | उसके बाद Continue button पर click करना होगा |



Step 8. इसके बाद आपका जिस बैंक मे अकाउंट हैं उस बैंक को Select करना होगा और फिर Continue button पर click करना होगा |



Step 9. इसके बाद आपको None option को चुनना है और फिर Continue button पर click करना है |



Step 10. इसके बाद आपको अपनी जन्म तिथि डालकर Continue button पर click करना है |



Step 11. इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और E-mail id डालनी है और फिर view Offers पर click करना है | click करने के बाद हो सकता है की Bankbazaar वाले आपको कॉल या e-mail करें | यदि आपके पास Bankbazaar Customer Service  की कॉल आती है तो वो आपको credit card से सम्भंदित सारी जानकारी दे देंगे |




यदि आप Credit Card लेने के योग्य होंगे तो आपके सामने एक page खुलेगा जिसमे आपको कई तरह के Credit Cards दिखेंगे और साथ ही साथ आपको उस card से सम्भंदित जानकरी भी दिखेगी | यदि आपको उनमे से किसी Credit Card के लिए Apply करना है तो आपको उस credit card के आगे बने हुए apply now button पर click करना होगा और उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी डालनी होगी और फिर Submit Button पर Click करना होगा | इसके बाद आपका Credit Card कुछ ही दिनों मे आपके पास पहुँच जायेगा |

Disclaimer - Basically यह Website आपकी Credit Card लेने की Eligibility को Check करती है और Eligible होने के बाद ही आप Credit Card के लिए Apply कर सकतें हैं |



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here