How to book online tatkal ticket in irctc website ?

Book Online Tatkal ticket in IRCTC

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप IRCTC की रेलवे वेबसाइट में ऑनलाइन तत्काल टिकट कैसे बुक कर सकते है ( Book Online Tatkal ticket in IRCTC )।
ये एक रेलवे टिकेट सेवा है । जिसमे की आप एक दिन पहले ही अपनी  टिकट बुक कर सकते है । भारतीय रेल में सफर करने के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन ट्रेन टिकट की बुकिंग घर बैठे करना आसान है इस इंटरनेट के जमाने में यदि अभी भी आप भीड़ में धक्के खाकर टिकट बुकिंग करने के लिए रेलवे स्टेशन में जाते हैं तो आप को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है |
आजकल के समय में रेलवे ने हमें एक ऐसे सुविधा प्रदान की है जिससे कि हम घर बैठे बैठे ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं उन्होंने हमें irctc की वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की सेवा प्रदान की है| 

IRCTC क्या है ?

IRCTC की फुल फॉर्म है Indian Railway Catering and Tourism Corporation. IRCTC में हम ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कर सकते है । भारतीय रेलवे 4th सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है । IRCTC इंडियन रेलवे का ही हिस्सा है जो की Catering Tourism और Online Ticket बुकिंग की सेवा देता है । इसका मुख्यालय Delhi में है ।www.irctc.co.in इसकी मुख्या वेबसाइट है । एक दिन में 10 लाख से अधिक लोग इस वेबसाइट को खोलते है और इसके द्वारा टिकट बुक करते है । 
यदि आपका IRCTC में अकाउंट नहीं है तो आप ट्रैन का टिकट बुक नहीं कर सकते है । निचे दिए पोस्ट को जरूर पढ़े क्योंकि उसमे आपको दिखाया गया है की आप IRCTC की वेबसाइट में अकाउंट कैसे बना सकते है ।
 

Book Online Tatkal ticket in IRCTC :-

 irctc में वैसे तो हम साधारण ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं और  तत्काल ट्रेन बुकिंग भी कर सकते हैं तत्काल ट्रेन बुकिंग हम सिर्फ एक दिन पहले ही कर सकते हैं मगर इसमें normal टिकट से ज्यादा पैसे खर्च होते हैं तत्काल में A.C  की बुकिंग समय सुबह 10:00 से 11:00 तक होता है और Sleeper का समय 11:00 से 12:00 उसके बाद हम कोई तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते हैं

 जैसे की एक ट्रेन delhi  से mumbai  जा रही है और आपको टिकट आगरा  से बुक करनी है यह समझ लीजिए की ट्रेन Delhi  से रात के 8:00 बजे को छोड़ रही है और तारीख 08 /02 /2017 को  तो हमको 07/03/2017  को  irctc ऑनलाइन टिकट बुकिंग 1 दिन पहले मतलब को सुबह 11:00 बजे को स्लीपर और 10:00 बजे को ac टिकट बनेगी इसका सीधा मतलब यही है कि जहां से ट्रेन छूट रही है वहां से 1 दिन पहले ।
 ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के दौरान हमारे पास अपनी वोटर id होना जरूरी है या फिर कुछ और प्रमाण पत्र जिससे कि हमारी पहचान हो सके और हमारे पास वह मोबाइल भी होना आवश्यक है जिसमें एक की हमारी ट्रेन टिकट बुकिंग का मैसेज आया हो  या फिर उस टिकट का प्रिंट आउट होना आवश्यक है । यदि आपका तत्काल में कोई Confirm ticket cancel हो जाता है तो आपको टिकट बुकिंग के सारे रुपये वापिस नहीं होते है। और Waiting Ticket अगर Waiting मिल जाए तो आपके सारे रुपये वापिस हो जाते है । 


Rules of Book Online Tatkal ticket in IRCTC:-

1.तत्काल टिकट A.C की बुकिंग का समय सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक और Non AC की बुकिंग का समय 11:00 से 12:00 बजे तक । 
 
2.Duplicate तत्काल टिकट मान्य नहीं होगा । 
 
3.तत्काल टिकट के अंतर्गत आपके पास Identify Proof के तौर पर आपके पास निम्न चीज़े होनी जरुरी है । 
        a.Voter Id Card   
        b.Passport   
        c.Driving License   
        d.Photo Identity card having serial number issued by central state                               government.  
        e.Natinalize bank pasbook with photograph. 
        f.Unique Identification card(Aadhar card).
 
4. इन्टरनेट बुकिंग के द्वारा आप तत्काल टिकेट बुक करते है तो यात्री के पास Identity Card और number होना जरुरी है जो की इंटरनेट बुकिंग के द्वारां आपने लिखा था। 
 
Refund Tatkal Ticket Balance:-
 
1. अगर आप Confirmed Ticket cancel करते है तो आपको कोई Refund नहीं मिलेगा ।
और यदि आपका Waiting Ticket यात्रा वाले दिन Waiting तो आपको पूरा Refund वापिस मिलता है । 
2. अगर ट्रैन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती है |
जिस जगह से आपका Originating Point था तो तब भी आप पूरा Refund ले सकते है। 
3. अगर ट्रैन किसी अलग Route से आ रही है |
तो यात्री यात्रा नहीं करना चाहता है तब इस मामले में भी आप पूरा Refund ले सकते है । 
             

यदि आपको साधारण टिकट बुक  करनी नहीं आती है तो आप निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके सीख सकते है की साधारण ट्रैन टिकट बुक कैसे करते है ।
 

Steps to Book Online Tatkal ticket in IRCTC :- 

 
                                                 

1. सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट में लॉगिन होना होगा ।
जिसमे आपको Username,Password और captcha code डाल के Login में क्लिक करना है । 
 
                                                 tatkaal ticket rules

2. उसके बाद From Station ,To Station, Journey Date, Ticket Type भर के Submit में क्लिक करना है ।
 
                                              tatkal ticket in irctc website

3. इसके बाद आपको जिसमे Class मे बुकिंग करनी है |
उसमे क्लिक करे Sleeper के लिए SL में और AC के लिए 1A ,2A ,3A में क्लिक करके |
 आपको उसी के ऊपर Seat की Availability दिख जायेगी । और उसमे आपको Book में क्लिक करना है ।   
 
                                            book in irctc website tatkaal ticket

4. उसके बाद आपको Name,Age,Gender,Captcha code डाल के Next में क्लिक करे ।  
 
                                         steps to Book Online Tatkal ticket in IRCTC

5. उसके बाद आपको Payment का option चुनना होगा |
आप Payment NetBanking,Credit Card,Debit Card with Pin आदि से कर  सकते हो ।
इनमे से आपको एक विकल्प के  द्वारा आप ट्रैन टिकेट का पेमेंट करना चाहता है ।
और फिर आपको Make Payment में क्लिक कर देना है।
                                       book tatkaal ticket in irctc website

6 . पेमेंट करने के बाद आपके टिकट की जानकारी मिल जायेगी । और आपके नंबर पर एक मैसेज भी आएगा जिसमे आपका PNR number,Name,Seat No आदि होगा । 
इस प्रकार आप तत्काल का टिकट बुक कर सकते है ।
उम्मीद करता हु दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा :- Book Online Tatkal ticket in IRCTC
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here