How to burn/write a cd/dvd in windows without using any burning software in Hindi?

How to burn/write a Cd/DVD in windows without using any burning software in Hindi?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको सिखाएँगे की Windows मे बिना किसी Burning Software के आप कैसे किसी CD/DVD को Write/Burn कर सकतें हैं वो भी बस कुछ आसान से Steps को Follow करके |

What is Burning a CD/DVD ?

Burn is a colloquial term meaning to write content to a CD , DVD , or other recordable disc. DVD and CD drives with recording capabilities (sometimes called DVD or CD burner s) etch data onto the disks with a laser.
आसान से शब्दों मे Burning a CD/DVD का मतलब होता है की किसी CD या DVD मे किसी File या Folder को डालना |

What is Live File System?

Live File System एक term है जिसे Microsoft कंपनी Microsoft Windows Vista और उसके बाद के Versions मे Packet Writing Method और Discs Create करने के लिए इस्तेमाल करती है जो फाइलों को incrementally media मे add करने की अनुमति देता है |

Steps to burn/write a Cd/DVD in windows without using any burning software

Step 1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop की CD/DVD Drive मे कोई Blank CD/DVD डालिए जिसमे आपको Data डालना है |

burn a cd/dvd witthout any software

Step 2. इसके बाद अपने Computer या Laptop मे Start Button पर Click करें और My Computer खोले |

burn a cd without nero

Note - यदि आप Blank Cd डालते हैं तो आपके सामने Burn करने के दो Option आयेंगे जिसमे से पहला होगा Burn files to disc और दूसरा होगा Burn an audio CD और अगर आप Blank DVD डालते हैं तो आपके सामने Burn करके के लिए सिर्फ एक ही option आएगा Burn files to disc. 

Step 3. My Computer खुलने के बाद Disc Drive को Open करें | हम यहाँ Blank CD का उपयोग कर रहें हैं |

burn a dvd without nero


Step 4. जब आप Disc Drive पर Double Click करेंगे तो आपके सामने एक Dialog Box खुलेगा की आप इस Disc का उपयोग कैसे करना चाहते हैं | इसमें Disc को Burn करने के दो Option होंगे | आप जिस प्रकार की File आपको Burn करनी है उसी हिसाब से option को चुने और फिर Next Button पर Click करें |

A) Like a USB Flash Drive - इस Option की मदद से आप अपनी Disc मे मौजूद Data को कभी भी Delete, Edit, Save कर सकते हैं लेकिन आप फिर Disc को केवल Computers पर इस्तेमाल कर सकतें हैं जिसमे Windows XP के बाद का कोई भी OS हो और जो Live File System को Support करता हो | इस Option को तभी Choose करें जब आपको किसी Document या File को Burn करना हो | यदि आपके पास CD-R या DVD-R वाली Disc है, तो आप इस विकल्प का उपयोग नहीं कर सकते |

B) With a CD/DVD Player - इस Option की मदद से आप अपनी Disc मे मौजूद Data को कभी भी Delete, Edit, Save नहीं कर सकते हैं लेकिन आप इस Disc को CD/DVD Player मे भी इस्तेमाल कर सकतें हैं | इस Option को तभी Choose करें जब आपको किसी Audio या Video file को Burn करना हो |

burn a cd/dvd without nero


Step 5. इसके बाद Simply अपने चुने हुए Data को Disc मे Drag and Drop करें या फिर Copy करें और फिर Burn Disc पर Click करें |
how to burn a cd dvd


Step 6. इसके बाद आपके सामने एक Dialog box खुलेगा जिसमे आपको Disc Title और Recording Speed को चुनना होगा | ध्यान दे आप अगर ज्यादा Recording Speed को ज्यादा Select करेंगे तो इससे Data तो जल्दी Burn हो जायेगा लेकिन इससे Data Loss होने के Chances बड जाते हैं और यदि आप कम Recording Speed को Select करेंगे तो आपका Data Burn होने मे थोडा समय लेगा लेकिन इसमें Data Loss होने के Chances नहीं होंगे | इसलिए Data को अच्छे से Burn करने के लिए Recording Speed को कम ही रखना चाहिए | Recording Speed को Select करने के बाद आप चाहें तो close the wizard after the files have been burned को चुन सकतें हैं इससे जब आपका Data Burn हो जायेगा तो अपने आप ये Wizard Close हो जायेगा या फिर आप Next Button पर Click कर सकते हैं और फिर Data Burning की Process शुरू हो जाएगी और फिर आपको Finish Burning पर Click करना होगा |

how to burn cd dvd without any software in windows 7



इसके बाद आपका Data CD या DVD मे Burn (Copy) हो जायेगा और फिर आप इसे अपने CD/DVD Player या Computer/Laptop मे चला के देख सकतें हैं |


हमने यहाँ नीचे कुछ और पोस्टों के link दिए हैं जिन्हें आपको पढना चाहिए | इन्हें पढने के लिए बस आपको पोस्टों के link पर click करना पड़ेगा |


2.) What is the difference between FAT16 and FAT32 File System in Hindi?

यदि आप अपने Computer या Laptop मे CD/DVD Drive को Disable/Enable करना सीखना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गई Video को देखकर सीख सकते हैं |

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here