How to change facebook password in browser online in hindi?
Change Facebook password online ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप किस तरह अपने ब्राउज़र या अन्य वेबसाइट से अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदल सकते है । आजकल कुछ कम लोग होंगे जो की फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते होंगे । और फेसबुक में अकाउंट बनाने के बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए साइबर कैफ़े या फिर अपने कंप्यूटर,लैपटॉप आदि में लॉगिन करते है । और उसके बाद वो लोग जल्दी के चक्कर में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगआउट करना भूल जाते है ।
कोई दूसरा व्यक्ति आके उनके फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कर लेता है और उनके फेसबुक अकाउंट के साथ छेड़कानी,या फिर मैसेज भेज कर बदनाम करता है । इस लिए जब भी कभी अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करते है तो लॉगआउट करना भूले और 1-2 अंदर अपना फेसबुक अकाउंट पासवर्ड बदलना ना भूले इससे फयादा यह होता है की कोई भी व्यक्ति आसानी से आपका फेसबुक अकाउंट हैक नहीं कर सकता है । और पासवर्ड को मजबूत बनाये, पासवर्ड में कभी भी नाम और नंबर ना डाले क्योंकि हैकर आसानी से आपका फेसबुक अकाउंट हैक कर सकते है । फेसबुक का पासवर्ड बनाते समय आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए ।
कोई दूसरा व्यक्ति आके उनके फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कर लेता है और उनके फेसबुक अकाउंट के साथ छेड़कानी,या फिर मैसेज भेज कर बदनाम करता है । इस लिए जब भी कभी अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करते है तो लॉगआउट करना भूले और 1-2 अंदर अपना फेसबुक अकाउंट पासवर्ड बदलना ना भूले इससे फयादा यह होता है की कोई भी व्यक्ति आसानी से आपका फेसबुक अकाउंट हैक नहीं कर सकता है । और पासवर्ड को मजबूत बनाये, पासवर्ड में कभी भी नाम और नंबर ना डाले क्योंकि हैकर आसानी से आपका फेसबुक अकाउंट हैक कर सकते है । फेसबुक का पासवर्ड बनाते समय आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए ।
1. आप अपने फेसबुक का पासवर्ड लम्बा रखे मतलब 10 letter, number,या alphabet से अधिक हो क्युकी छोटे letter, number,या alphabet का password बनाने से आपका फेसबुक password कोई भी हैक कर सकता है |
2. पासवर्ड आसान ना बनाये जैसे की अपना नाम, अपनी जन्म तिथि आदि ना डाले |
3. अपने password में Alphanumeric (@,#,$,&,*) और number (1,2,3,4,5) आदि का इस्तेमाल जरुर करे |
Steps to change facebook password :-
1. सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन होना होगा ।
2. जब आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर लेते है तो आपको Right Hand side के कोने में question mark के चिन्ह के पास एक चिन्ह होता है आपको उसमे क्लिक करके Settings में जाना होता है ।
3. उसके बाद आपको Password लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमे आपको Edit में क्लिक करना होगा ।
4. उसके बाद अगले पेज में आपको सबसे पहले अपना पुराना Password डालना होगा और उसके निचे आप जो नया पासवर्ड बनाना चाहते है आपको वो पासवर्ड लिखना होगा । और फिर दुबारा से नया पासवर्ड Confirm करना होगा । यह सब करने के बाद आपको Save Changes में क्लिक करना होगा ।
5. उसके बाद आपका पासवर्ड बदल जाएगा और आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे दो विकल्प होंगे ।
a. Logout from other devices.इसका मतलब है की अपने जिन जिन device में लॉगिन करा है उनमे से आप लॉगआउट हो जाएंगे दुबारा से फेसबुक में लॉगिन होना होगा अपने नए पासवर्ड के द्वारा ।
b. Stay logged in. इसका मतलब है की आप फेसबुक अकाउंट में लॉगिन रहे । और आपका नया पासवर्ड बना दिया गया है ।
इस तरह आप ऑनलाइन फेसबुक का पासवर्ड बदल सकते है ।
उम्मीद करता हु दोस्तों आपको अपने ब्राउज़र के द्वारा फेसबुक का पासवर्ड बदलना आ गया होगा ।
यदि आपको कोई संदेह है तो आप कमेंटबॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है ।
यदि आपको कोई संदेह है तो आप कमेंटबॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है ।
LINKS RELATED TO FACEBOOK :-
और हमने निचे कुछ लिंक दिए है जिसे आप जरूर पढ़े क्योंकि उसमे फेसबुक से सम्बंधित जानकारी है जो की आपके लिए फयदेमंद है ।
और निचे दी गयी विडियो को जरुर देखे |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here