How to change JioFI router WiFi password easily ?
change JioFI WiFi Password
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप JioFI router का पासवर्ड कैसे बदल सकते है(change JioFI WiFi Password) |इन्टरनेट चलने के लिए हमे इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है ।
इन्टरनेट को हम या तो Router के वायरलेस कनेक्शन के द्वारा चला सकते है या फिर कोई कनेक्शन लेकर । दोस्तों आपने Jio कंपनी के बारे में सुना ही होगा जो की Jio Sim देकर को free internet और Voice Calling आदि मुफ्त में दे रही है । Jio company ने अब Sim के बाद JioFI router निकाला है जिससे की internet user WiFi के माध्यम से इन्टरनेट चला सकते है । जरुरी बात अगर आप JioFI चलाना चाहते हो तो आपको JioFI Router के WiFi कनेक्शन के साथ Connect होना होगा । जिसके लिए आपको JioFI router का पासवर्ड पता होना चाहिए । यदि आपको JioFI राऊटर का पासवर्ड नहीं पता है तो आप इन्टरनेट नहीं चला सकते है ।
इन्टरनेट को हम या तो Router के वायरलेस कनेक्शन के द्वारा चला सकते है या फिर कोई कनेक्शन लेकर । दोस्तों आपने Jio कंपनी के बारे में सुना ही होगा जो की Jio Sim देकर को free internet और Voice Calling आदि मुफ्त में दे रही है । Jio company ने अब Sim के बाद JioFI router निकाला है जिससे की internet user WiFi के माध्यम से इन्टरनेट चला सकते है । जरुरी बात अगर आप JioFI चलाना चाहते हो तो आपको JioFI Router के WiFi कनेक्शन के साथ Connect होना होगा । जिसके लिए आपको JioFI router का पासवर्ड पता होना चाहिए । यदि आपको JioFI राऊटर का पासवर्ड नहीं पता है तो आप इन्टरनेट नहीं चला सकते है ।
निचे लिखे कुछ Steps को Follow करने से आप अपने JioFI का WiFi पासवर्ड बदल सकते है ।
Steps to change JioFI WiFi Password :-
1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में 192.168.1.1 या फिर jiofi.local.html लिख के search करना होगा । इससे यह होगा की आपके JioFI router की जानकारी आपके सामने आ जाएंगी। आपको उसमे Login होना होगा ।
2. उसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको Settings में क्लिक करने के बाद आपको Left साइड में WiFi option में क्लिक करना होगा ।
3. आपके सामने एक पेज खुल के आ गया होगा|
जिसमे आप SSid में WiFi नाम लिख के अपने WiFi का नाम बदल सकते है ।
Wireless Security में आप अपने WiFi कनेक्शन से इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको JioFI का पासवर्ड पता होना चाहि ।
WiFi का password Change करने के लिए Security Key में जाना होगा|
जो पासवर्ड आप बनाना चाहते है वो लिख के Apply में क्लिक कर देना है ।
जिसमे आप SSid में WiFi नाम लिख के अपने WiFi का नाम बदल सकते है ।
Wireless Security में आप अपने WiFi कनेक्शन से इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको JioFI का पासवर्ड पता होना चाहि ।
WiFi का password Change करने के लिए Security Key में जाना होगा|
जो पासवर्ड आप बनाना चाहते है वो लिख के Apply में क्लिक कर देना है ।
इस तरह आप JioFI राऊटर के WIFI का username और पासवर्ड बदल सकते है(change JioFI WiFi Password )
LINKS RELATED TO WIFI PASSWORD CHANGE :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here