How to check internet connection is working or not using cmd?
Check your internet connection if it is working or not using command prompt?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप अपने internet connection की उपलब्धता को cmd द्वारा कैसे देख सकतें हैं मतलब आप cmd द्वारा यह देख पाएंगे की आप का internet connection काम कर रहा है या नहीं | cmd मे जो आप अपने internet connection की उपलबध्ता देखतें हैं वो Ping कमांड द्वारा दी जाती है |
क्या आपको पता है की Cmd (Cmd prompt) क्या होता है ? अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बताते हैं |
What is Cmd Prompt (Command Prompt)
Command Prompt को cmd.exe (.exe मतलब निष्पादन योग्य फाइल ) या cmd भी कहा जाता है | यह command line interpreter नाम से भी जानी जाती है | उदाहरण के लिए यदि आप कोई software चलाते हैं तो आप उसे command देतें हैं अपना काम को करने के लिए | मान लीजिये जब आप msword मे काम करतें हैं तो आपको GUI(Graphic User Interface) के माध्यम से कार्य करने मे आसानी होती है क्योंकि उसमे आपको सब बदलाव अपनी आँखों से देखने को मिलते हैं लेकिन यदि आप cmd द्वारा कोई कार्य करतें हैं तो आपको सिर्फ एक काली स्क्रीन मे command लाइन के माध्यम से कंप्यूटर को command देनी होती है जो थोडा मुश्किल होता है लेकिन इसके द्वारा दी गई command कंप्यूटर को बहुत अच्छे से समझ मे आती है |
What is Ping Command ?
Ping (Packet Internet groper) एक लोकप्रिय कमांड लाइन उपकरण है जो नेटवर्क से सम्बंधित मुद्दों की जाँच करता है | यह हर Operating System मे पहले से ही स्थापित होता है | यह प्रोग्राम Text Based होता है मतलब आपको अपना जो काम करवाना है कंप्यूटर से उसके लिए आपको लिख कर कंप्यूटर को आदेश देना पड़ता हैं और कंप्यूटर आपका वह काम कर देता है | Ping कमांड आपको यह बताता है की "Data Packet" को आपके कंप्यूटर से Server मे जाने और server से वापस आपके कंप्यूटर तक आने मे कितना समय लगता है |
How to check internet using Ping command
Steps to check internet connection in cmd through ping command
Step 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर मे cmd(command prompt) को खोलना होगा इसके लिए आपको अपने keyboard मे Ctrl+R keys को एक साथ दबाना होगा और फिर आपके सामने Run Dialog Box खुल जायेगा जिसमे आपको cmd लिखना होगा और फिर Ok button पर click करना होगा |
Step 2. Ok button पर Click करते ही आपके कंप्यूटर मे command prompt की स्क्रीन खुल जाएगी और उसमे आपको ping space www.google.co.in (यह Google Page का Address है ) लिखना होगा और फिर Enter key दबानी होगी | आप यह नीचे दी गई फोटो मे भी देख सकतें हैं |
हमने यहाँ उदाहरण के लिए google page का address डाला है आप चाहें तो किसी भी webpage का address डाल सकतें है और उसका ip address देख सकतें हैं |
Check Ip Address in cmd
Step 3. Enter Key दबाते ही ping command चलनी शुरू हो जाएगी | जैसे ही pinging process खत्म होगी तो आप अपने internet connection की Approximate round trip को देख पाएंगे milli seconds (ms) मे और साथ ही साथ आप उस page का ip address भी देख पाएंगे जो आपने ping के बाद डाला था जैसे हमने यहाँ Google page का address डाला था |
Note : यदि आपको Approximate round trip 50 से कम दिखती है तो आपका इंटरनेट कनेक्शन जो है वो अच्छा है और यदि आपको Approximate round trip 50 से ज्यादा है तो आपका इंटरनेट कनेक्शन जो है वो उतना अच्छा नहीं है| basically हम आपसे यह कह सकतें हैं की यदि आपके internet connection की Approximate round trip कम है तो वो अच्छा है और अगर ज्यादा है तो वो उतना अच्छा नहीं है |
"Data Packet" को एक कंप्यूटर से Server मे जाने और server से वापस आपके कंप्यूटर मे आने तक के समय को Approximate round trip कहा जाता है |
"Data Packet" को एक कंप्यूटर से Server मे जाने और server से वापस आपके कंप्यूटर मे आने तक के समय को Approximate round trip कहा जाता है |
आप चाहें तो ping Space www.google.com Space -t कमांड भी cmd मे डाल सकतें हैं इससे आपको उस webpage से response आता रहेगा जो आपने ping के बाद डाला था और इससे आपको यह भी पता चलेगा की आपका internet connection काम कर रहा है या नहीं | यह कमांड उतनी कारीगर साबित नहीं होती क्योंकि मान लीजिये यदि आप किसी ऐसे webpage का address डालते हैं जिसका server down है तो आपको उससे कोई response नहीं मिलेगा और आपको लगेगा की आपका internet काम नहीं कर रहा है | आसान से शब्दों मे कहें तो लगातार उस webpage से response मिलना आपके internet connection की अच्छी उपलबध्ता को दर्शायेगा |
इस तरह आप अपने इंटरनेट कनेक्शन की उपलबध्ता को देख सकतें हैं |
यदि आप online अपने internet connection की speed को जाँचना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट पर click करके इसे पढ़ें - How to check internet speed online for free?
हमने यहाँ नीचे कुछ और पोस्टो के link दिए हैं जो आपके बहुत काम आयेंगे | अगर आप को इन्हें पढना है तो आप इन पोस्टों पर click करके इन्हें भी पढ़ सकतें हैं |
1.) How to check internet speed on android mobile using government app MySpeed (Trai)?
2.) What is Cyber Swacchta Kendra?(Download Free Bot Removal Tool from Indian government website)
3.) भारत सरकार ने Launch की FREE सिक्यॉरिटी Tools वाली Website 'साइबर स्वच्छता केंद्र' (Cyber Swachhta Kendra)
4.) How to make image copyright protected with my signature in photoshop?
5.) What is C cleaner and how to use C cleaner?
6.) घर बैठे बैठे कमायें free मोबाइल रिचार्ज एक android application द्वारा |
यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे दिए गए comment box मे comment करना ना भूलें |
यदि आप Windows XP/7/8 मे अपने internet connection की speed को बढ़ाना चाहतें हैं वो भी बिना किसी software की मदद से तो आप नीचे दी हुई video को देखकर अपने internet connection की speed को बड़ा सकतें हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here