How to check internet speed on android phone for free?

How to check internet speed on android phone?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको यह बताएँगे की आप अपने एंड्राइड मोबाइल मे या iphone में इंटरनेट की स्पीड को कैसे पता कर सकतें हैं | दोस्तों यदि आप यह जानना चाहतें हैं की आप के एंड्राइड फ़ोन या iphone मे अपने इंटरनेट की स्पीड को कैसे पता कर सकतें हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और आसानी से अपने इंटरनेट की स्पीड का पता लगायें |

What is internet (इंटरनेट क्या है )

इंटरनेट इंटर कनेक्टेड computers का नेटवर्क है जिसकी मदद से आप एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर मे किसी भी तरह की सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकतें हैं | यह www(World Wide Web) के सिद्धांत पर कार्य करता है | यह अनगिनत छोटे नेटवर्क्स का समूह है जिसमे बहुत सारे छोटे बड़े प्राइवेट, पब्लिक, बिज़नेस, एजुकेशन और सरकारी नेटवर्क आपस मे वायर्ड और वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से कनेक्ट होकर सूचनाओ का आदान प्रदान करतें है | सूचनाओ का आदान प्रदान करने के लिए इंटरनेट TCP/IP प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है   |

Advantages and Disadvantages of internet (इंटरनेट के फायदे और नुकसान)

Advantages of internet (इंटरनेट के फायदे )

  • Electronic Communication.
  • Abundant Information and Resources.
  • Easy Sharing.
  • Online Services and E-Commerce.
  • Entertainment

Disadvantages of internet (इंटरनेट के नुकसान)

  • Spam mail.
  • Virus, Trojan and other Malware.
  • Leakage of Private Information.
  • Addiction to internet.
  • Kids Exposed to Adults-Only Content.


Types of Internet Connections

  • Wireless
  • Mobile
  • Hotspots
  • Dialup
  • Broadband
  • DSL(Digital Subscriber Line)
  • Cable
  • Satellite
  • ISDN(Integrated Services Digital Network)


Internet connection speed chart of 2G, 3G and 4G Network.

how to know internet speed in android phone
  
इस चार्ट द्वारा आप अपने 2G, 3G aur 4G कनेक्शन की original स्पीड को देख सकतें हैं जो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दी जाती है | यदि आपके फोन मे चार्ट के मुताबिक कनेक्शन मे उतनी इंटरनेट स्पीड नहीं आती है तो आप अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से शिकायत कर सकतें हैं |

Steps to Check internet speed on Android Phone - 

Step 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन मे Google play store खोलना होगा और यदि आपके पास iPhone है तो आपको iPhone का स्टोर खोलना होगा और उसमे Speed Test लिख कर Search करना होगा | Search results मे से आपको Speedtest.net वाली एप्लीकेशन के ऊपर click करना है | 

how to check internet speed in android phone


Step 2. इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को install करना होगा और उसके बाद इसे Open करना होगा | हमने यहाँ पहले से ही इस एप्लीकेशन को install करा है |

how to check internet speed on android mobile


  
Step 3. एप्लीकेशन को Open करने के बाद आपको Begin Test पर click करना होगा |


check internet speed android phone

 Step 4. Begin Test पर click करते ही यह एप्लीकेशन आपके इंटरनेट नेटवर्क को Ping करेगी मतलब आपके इंटरनेट नेटवर्क की स्पीड टेस्ट करेगी | Testing Ping खत्म होने के बाद आप सबसे ऊपर इस एप्लीकेशन मे अपने इंटरनेट कनेक्शन की डाउनलोड और अपलोड स्पीड को देख सकतें हैं | यदि आपके फ़ोन मे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा बताई गई speed नहीं आती है तो आप अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से शिकायत कर सकतें हैं  |  

internet speed checker android app


इस तरह आप अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड  का पता लगा सकतें हैं वो भी बड़ी आसानी से |

यदि आप online अपने internet connection की speed को जाँचना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट पर click करके इसे पढ़ें - How to check internet speed online for free?


यदि आप अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड  का पता लगाने के साथ साथ अपना स्पीड टेस्ट रिजल्ट को TRAI(Telecom Regulatory Authority of India) को भेजना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट पर click करके इसे पढ़िए - 

अगर आप चाहे तो इस video को देखकर भी अपने एंड्राइड फोन मे इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड का पता लगा सकतें हैं |

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here